मोहल्ला बगिया बारहसैनी पर स्थित गुलाब राय मंदिर पर वार्ष्णेय महिला मंडल द्वारा सुंदरकांड और प्रसादी वितरण का आयोजन किया गया ।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से बाला देवी , सरोज देवी , रेखा वार्ष्णेय , चित्रा वार्ष्णेय , मनीषा वार्ष्णेय , नीलिमा वार्ष्णेय , प्रीति वार्ष्णेय , क्षमा , गुंजन , पायल वार्ष्णेय , पिंकी वार्ष्णेय , संगीता वार्ष्णेय , श्वेता वार्ष्णेय , खुशबू वार्ष्णेय , ललिता, आशा , मंजू वार्ष्णेय , पूनम वार्ष्णेय , नीतू वार्ष्णेय आदि उपस्थित रहे ।
@#samachar24news


एक टिप्पणी भेजें