उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के नगर अध्यक्ष मनोज पंडित ने प्रेस बयान के माध्यम से कहा है कि कोडीन आधारित कफ सीरप के मामले में अनावश्यक रूप से नगर के दवा व्यवसाइयों को जांच के नाम पर परेशान नहीं किया जाना चाहिए। जांच के नाम पर किसी भी दुकानदार का उत्पीड़न किया जाता है तो व्यापार मंडल इसका पुरजोर विरोध करेगा।
मनोज पंडित ने कहा कि प्रशासन एवं विभागीय अधिकारी नियमानुसार जांच प्रक्रिया को अमल में लाएं। जिन दुकानदारों के यहां किसी प्रकार की कोई गड़बड़ी नहीं है और न ही उनकी इस मामले में कोई भी संलिप्तता है फिर भी उनको जांच के नाम पर अनावश्यक रूप से अपने प्रतिष्ठान बंद रखने के लिए कहना उत्पीड़न के दायरे में आता है। ऐसी स्थिति में दुकान बंद करने का क्या औचित्य है। यदि किसी भी दुकानदार के साथ अन्याय पूर्ण व्यवहार किया गया तो व्यापार मंडल आंदोलन करने को बाध्य होगा। इस प्रकार की कोई भी नाजायज कार्रवाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
#@samachar24news


एक टिप्पणी भेजें