ट्रॉमा सेंटर की बदहाली के खिलाफ हस्ताक्षर अभियान, राज्यपाल को भेजा जाएगा मांग पत्र- डॉ राकेश सिंह राना

सिकंदराराऊ। 

नगर में बने ट्रॉमा सेंटर की अव्यवस्थाओं को लेकर स्थानीय लोगों  में गहरा रोष व्याप्त है। नौ साल पहले बनकर तैयार हुए इस ट्रॉमा सेंटर में आज भी डॉक्टरों, पैरामेडिकल स्टाफ और आधुनिक जांच मशीनों का भारी अभाव है। गंभीर बीमारियों, हार्ट अटैक और सड़क दुर्घटनाओं के मामलों में उचित इलाज न मिलने के कारण आए दिन मरीजों को अपनी जान गंवानी पड़ती है। वर्तमान में यह केंद्र केवल प्राथमिक उपचार और मरहम-पट्टी तक ही सीमित रह गया है। जनता की इसी परेशानी को देखते हुए एक व्यापक हस्ताक्षर अभियान पूर्व एमएलसी डॉ राकेश सिंह राना के नेतृत्व में चलाया जा रहा है। इस अभियान का उद्देश्य लोगों को उनके स्वास्थ्य अधिकारों के प्रति जागरूक करना और सरकार तक उनकी आवाज़ पहुँचाना है। अभियान के तहत पोरा, माढ़ी और पूरी विधानसभा के विभिन्न गाँवों में बैठकें आयोजित की जा रही हैं, जहाँ बड़ी संख्या में लोग अपना समर्थन दे रहे हैं। इन सभी हस्ताक्षरों को एक मांग पत्र के रूप में राज्यपाल को भेजा जाएगा, ताकि उत्तर प्रदेश सरकार इस ट्रॉमा सेंटर में सभी आवश्यक चिकित्सा सुविधाएं और स्टाफ उपलब्ध करा सके। अभियान चलाने वालों को उम्मीद है कि जनभागीदारी और शासन के हस्तक्षेप से आगामी एक से डेढ़ साल में यह ट्रॉमा सेंटर पूरी तरह से क्रियाशील हो जाएगा और क्षेत्र के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मिल सकेंगी।



@#samachar24news

Post a Comment

और नया पुराने
Post ADS 2