उत्तर प्रदेश दिवस के मौके पर 24 जनवरी को बागला डिग्री कॉलेज के मैदान में प्रस्तावित कार्यक्रम की तैयारियों का जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने लिया जायजा

हाथरस । 

शासन की मंशा के अनुरूप उत्तर प्रदेश दिवस के भव्य आयोजन को सुनिश्चित किए जाने के उद्देश्य से दिनांक 24 जनवरी 2026 को बांग्ला डिग्री कॉलेज के मैदान में प्रस्तावित कार्यक्रम की तैयारियों का जिलाधिकारी अतुल वत्स ने पुलिस अधीक्षक चिरंजीवनाथ सिन्हा के साथ स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने लेआउट प्लान के माध्यम से कार्यक्रम स्थल की समस्त व्यवस्थाओं का गहनता से जायजा लिया।

स्थलीय भ्रमण के दौरान जिलाधिकारी ने लेआउट प्लान के आधार पर कार्यक्रम स्थल पर प्रवेश एवं निकासी मार्ग, मुख्य मंच, विभिन्न विभागों के स्टॉल, पार्किंग व्यवस्था, यातायात प्रबंधन, बैरीकेडिंग, सुरक्षा व्यवस्था, विद्युत, पेयजल, स्वच्छता, अग्निशमन तथा आपातकालीन सेवाओं सहित अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी प्राप्त की तथा संबंधित अधिकारियों के साथ आवश्यक बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा की। जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि उत्तर प्रदेश दिवस के अवसर पर आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम की सभी तैयारियों को समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूर्ण किया जाए। उन्होंने कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप कार्यक्रम को भव्य, सुव्यवस्थित एवं सुरक्षित ढंग से संपन्न कराना सभी विभागों की सामूहिक जिम्मेदारी है। उन्होंने अधिकारियों को आपसी समन्वय स्थापित करते हुए सौंपे गए दायित्वों का गंभीरता से निर्वहन करने के निर्देश दिए। 

उन्होंने कार्यक्रम के दौरान कानून-व्यवस्था, यातायात नियंत्रण एवं सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने के लिए आवश्यक पुलिस बल की तैनाती तथा प्रभावी ट्रैफिक प्लान तैयार करने के निर्देश दिए।

इस मौके पर पुलिस अधीक्षक मुख्य विकास अधिकारी, उप जिलाधिकारी सदर आदि उपस्थित रहे।



@#samachar24news

Post a Comment

और नया पुराने
Post ADS 2