थाना कोतवाली नगर पुलिस व एंटी थेफ्ट टीम की संयुक्त कार्यवाही में सट्टे की खाई-बाडी करते हुये 6 अभियुक्त गिरफ्तार

हाथरस।

थाना कोतवाली नगर पुलिस व एंटी थेफ्ट टीम की संयुक्त कार्यवाही में सट्टे की खाई-बाडी करते हुये 6 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है, जिनके कब्जे से 19,550 रुपये नगद, 5 मोबाइल,2 कैल्कुलेटर,पेन, पर्चा सट्टा आदि बरामद हुए हैं। 

 पुलिस अधीक्षक  चिरंजीव नाथ सिन्हा के आदेशानुसार जुआ सट्टे की रोकथाम हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक हाथरस के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी नगर के निकट पर्यवेक्षण में थाना कोतवाली नगर पुलिस व एंटी थेफ्ट टीम की संयुक्त कार्यवाही में मुखबिर की सूचना पर सट्टे की खाई-बाडी करते हुये 6 अभियुक्तों बॉबी ठाकुर पुत्र राधेश्याम निवासी नगला चौबे थाना हाथरस गेट , श्यामसुंदर पुत्र घनश्याम सिंह निवासी गणेश गंज चौराहा खातीखाना थाना कोतवाली नगर जनपद हाथरस, राहुल अग्रवाल पुत्र राजकुमार अग्रवाल पुत्र गली नं0 1 भुारपीर थाना कोतवाली नगर जनपद हाथरस,  अभय उर्फ मोनू पुत्र बांकेलाल निवासी चक्की बाजार थाना कोतवाली नगर जनपद हाथरस ,  आसीफ पुत्र इकबाल निवाली काशीराम कॉलोनी जलेसर रोड थाना कोतवाली नगर जनपद हाथरस एवं समद पुत्र लाला खां निवासी काशीराम कोलोनी जलेसर रोड थाना कोतावाली नगर जनपद हाथरस को हाथऱस किला स्टेशन के पीछे से गिरफ्तार किया गया है । जिनके कब्जे 19,500 रूपये नगद, 5 मोबाइल फोन, 2 कैल्कुलेटर व पर्चा सट्टा आदि बरामद हुए हैं। अभियुक्तों की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना कोतवाली नगर पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।



@#samachar24news

Post a Comment

और नया पुराने
Post ADS 2