नेशनल इंटीग्रेटेड मेडिकल एसोसिएशन (नीमा) की एक बैठक सम्पन्न

सिकंदराराऊ

नेशनल इंटीग्रेटेड मेडिकल एसोसिएशन (नीमा) की एक बैठक आयुष डॉक्टर्स एसोसिएशन के तत्वावधान में मटकोटा चौक स्थित एक क्लीनिक पर संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता संगठन के वरिष्ठ सदस्य डॉ असीम अंसारी ने की तथा संचालन डॉ सीपी वर्मा ने किया। बैठक में मुख्य रूप से डॉ विनय उपाध्याय से संबंधित प्रकरण पर गंभीर एवं विस्तृत चर्चा की गई तथा डॉ विनय उपाध्याय की पत्नी के आकस्मिक निधन पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि दी गई। 

बैठक में डॉ जाहिद हुसैन ने कहा कि कुछ व्यक्तियों द्वारा सोशल मीडिया एवं डिजिटल माध्यमों पर आयुर्वेद एवं यूनानी चिकित्सकों के विरुद्ध निरंतर दुष्प्रचार किया जा रहा है जो पूर्णतः तथ्यहीन और भ्रामक है, आयुर्वेद एवं यूनानी चिकित्सक भारत सरकार द्वारा प्रदत्त आयुष एक्ट-2015 के अंतर्गत वैधानिक रूप से अपना चिकित्सकीय कार्य कर रहे हैं तथा जनहित में स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान कर रहे हैं। 

डॉ सीपी वर्मा ने कहा कि जो लोग सोशल मीडिया तथा अन्य डिजिटल माध्यमों पर दुष्प्रचार कर रहे हैं,यदि उन्होंने तत्काल प्रभाव से बंद नहीं किया तो संगठन उनके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई एवं मानहानि के मुकदमे समस्त उत्तर प्रदेश में दर्ज कराएगा।

बैठक की अध्यक्षता कर रहे डॉ आसिम अंसारी ने कहा कि संगठन डॉ विनय उपाध्याय के साथ मजबूती के साथ खड़ा है।



@#samachar24news

Post a Comment

और नया पुराने
Post ADS 2