जिलाधिकारी ने दिए एनएचएआई के प्रभारी अधिकारी को दुर्घटना-बाहुल्य क्षेत्रों में अनधिकृत कटों को तत्काल बंद कराने के निर्देश

हाथरस।

 थाना समाधान दिवस के पश्चात जिलाधिकारी अतुल वत्स ने पुलिस अधीक्षक चिरंजीवी नाथ सिन्हा के साथ सड़क सुरक्षा एवं सड़क दुर्घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाए जाने के दृष्टिगत राष्ट्रीय राजमार्ग-509 (अलीगढ़-आगरा) के सादाबाद क्षेत्र का भ्रमण कर यथास्थिति का जायजा लिया।

इस दौरान उन्होंने आगरा चुंगी तिराहा, चौधरी चरण सिंह चौराहा, मुरसान-सादाबाद रोड चौराहा सहित चिन्हित ब्लैक स्पॉट्स एवं अवैध कटों का निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) के प्रभारी अधिकारी को दुर्घटना-बाहुल्य क्षेत्रों में अनधिकृत कटों को तत्काल बंद कराने के निर्देश दिए। साथ ही आवश्यक स्थलों पर बैरियर एवं हाई-मास्ट लाइट लगाए जाने के भी निर्देश दिए गए। 

जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी को अवैध रूप से लगे पोलों का सर्वे कर उन्हें हटाए जाने हेतु आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। इसके अतिरिक्त उन्होंने फुटपाथों पर किए गए अवैध अतिक्रमण को हटवाने के लिए नगर पंचायत के माध्यम से सख्त कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

इस अवसर पर जिलाधिकारी ने आम जनमानस से अपील की कि वे यातायात नियमों का पालन करें, अपनी तथा दूसरों की सुरक्षा का ध्यान रखें, जिससे सड़क दुर्घटनाओं से बचा जा सके और जीवन सुरक्षित रह सके।

निरीक्षण के दौरान उप जिलाधिकारी सादाबाद, क्षेत्राधिकारी पुलिस सहित अन्य संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।



#@samachar24news

Post a Comment

और नया पुराने
Post ADS 2