मंगलवार की सुबह जीटी रोड पर ग्राहक को लेकर दो समुदाय के दुकानदारों में जमकर मारपीट हुई। जिसमें एक समुदाय के दर्जनों लोगों ने एकत्रित होकर दूसरे समुदाय के दुकानदार के साथ लाठी डंडों तथा धारदार हथियारों से मारपीट की। जिसके चलते एक पक्ष के चार लोग घायल हो गये। मामले को लेकर मौके पर हंगामा तथा अफरा तफरी मच गई। सूचना मिलते ही पुलिस पहुंच गई जिसको लेकर एक पक्ष के हमलावर युवक भागने में सफल रहे। कोतवाली पुलिस ने तीन आरोपियों को पकड़ लिया है वहीं घटना की रिपोर्ट नामजदों के खिलाफ दर्ज कराई गयी है। घटना में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए जिनमें से एक की हालत नाजुक होने पर सीएचसी से मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया है। वहीं पुलिस अधीक्षक ने दो समुदाय के दुकानदारों के मध्य हुई मारपीट की घटना को लेकर सीओ श्यामवीर सिंह को घटनास्थल पर भेजकर सख्त आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।
मंगलवार को सुबह करीब साढे 10 बजे एचडीएफसी बैंक के समीप जीटी रोड स्थित एक लोहे के फर्नीचर की दुकान पर एक ग्राहक खरीदारी करने पंहुचा था। इसी दौरान लौटते समय उसे पड़ोसी दुकानदार ने अपनी दुकान पर बुला लिया। सामान बेचने को लेकर दो समुदाय के दुकानदारों में कहासुनी हो गई। देखते ही देखते जमकर मारपीट हुई और भगदड मच गई। इसी दौरान एक समुदाय के दर्जनों युवक एकत्रित हो गए और उन्होंने एक साथ दूसरे पक्ष के दुकानदार युवकों पर जमकर लाठी-डंडों तथा धारदार हथियारों से हमला बोल दिया जिसमें अमर, दिलीप, रोहित और बिट्टू घायल हो गए। घटना की सचना मिलते ही पुलिस प्रशासन मौके पर पहंचा और स्थिति को नियंत्रित किया। सभी घायलों को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों ने एक घायल की गंभीर हालत को देखते हए उसे अलीगढ मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। पुलिस ने हमलावर आरोपियों को हिरासत में भी लिया है।
विभिन्न हिंदू संगठनों ने मामले पर कडा विरोध जताया है। विश्व हिंद परिषद के जिलाध्यक्ष भानु प्रताप सक्सेना ने इसे प्रशासन के लिए शर्मनाक बताते हुए आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। घटना के बाद भाजपा जिला कोषाध्यक्ष पंकज गुप्ता भाजपाइयों के साथ कोतवाली पहुंच गए और दुकानदार के साथ हुई मारपीट की घटना पर रोष जाते हुए आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की।
#@samachar24news


एक टिप्पणी भेजें