ट्रामा सेंटर को सुचारु करने को लेकर चौथे दिन हस्ताक्षर अभियान ने पकड़ी रफ्तार

सिकंदराराऊ ।

क्षेत्र में ट्रामा सेंटर को मानक के अनुरूप विधिवत संचालित कराने की मांग को लेकर चल रहे हस्ताक्षर अभियान के चौथे दिन आज भैंसमई, निजरा  गोकुलपुर, खिजरपुर  गांवों में व्यापक जनसमर्थन देखने को मिला। ग्रामीणों ने बड़ी संख्या में हस्ताक्षर कर बदहाल स्वास्थ्य व्यवस्था के खिलाफ अपना आक्रोश व्यक्त किया।

इस अवसर पर समाजवादी पार्टी के नेता एवं पूर्व एमएलसी डॉ. राकेश सिंह राणा ने कहा कि पिछले 9 वर्षों से ट्रामा सेंटर की इमारत बनकर पूरी तरह तैयार खड़ी है, लेकिन आज तक जनप्रतिनिधियों की उदासीनता और सरकार की लापरवाही के कारण इसे मानक के अनुरूप संचालित नहीं किया गया। उन्होंने सवाल उठाया कि जब भवन मौजूद है, तब स्टाफ, उपकरण और सुविधाएं उपलब्ध  कराना किसकी जिम्मेदारी है?

डॉ. राकेश सिंह राणा ने कहा कि क्षेत्र की गरीब व मध्यम वर्गीय जनता को समय पर इलाज न मिलने के कारण अनावश्यक रूप से अपनी जान गंवानी पड़ रही है। यह स्थिति बेहद चिंताजनक है और इसके लिए जिम्मेदार लोगों को जवाब देना होगा।

हस्ताक्षर अभियान में शामिल ग्रामीणों ने एक स्वर में ट्रामा सेंटर को शीघ्र चालू कराने की मांग की और कहा कि जब तक ट्रामा सेंटर शुरू नहीं होता, तब तक यह जनआंदोलन जारी रहेगा।

प्रमुख रूप से  मनोज उपाध्याय, नेताजी अशोक पुंडीर, मनोज पुंडीर, प्रमोद चौहान ,बब्बूपुंडीर ,अनिल पुंडीर, प्रवीण पुंडीर ,राजेंद्र यादव पूर्व प्रधान ,वीर सिंह यादव, वीरेंद्र सिंह पुंडीर, पप्पू सिंह,  कुमर पाल सिंह सिसोदिया ,समी अख्तर ,गांधी ,जाहिर अख्तर कुरैशी, रिंकू यादव, रघुराज सिंह, महेश दिवाकर ,रणवीर सिंह पूर्व प्रधान, रामसेवक कुशवाहा, जफर कुरेशी ,विजय प्रताप सिंह आदि मौजूद रहे।



#@samachar24news

Post a Comment

और नया पुराने
Post ADS 2