नवगठित सहकारी समिति लि.निहालपुर के गठन से किसानों को बहुत लाभ होगें : महेश यादव संघर्षी

सिकंदराराऊ। 

भाजपा नेता महेश यादव संघर्षी व नरेन्द्र सिंह जादौन के अथक प्रयासों से नवगठित सहकारी समिति निहालपुर का गठन सरकार द्वारा कर दिया गया है जिससे किसानों को बहुआयामी लाभ गाँव में ही मिल सकेंगे उक्त विचार प्रेसवार्ता में व्यक्त किए। 

 नवगठित सहकारी समिति निहालपुर के अध्यक्ष महेश यादव संघर्षी ने बताया कि सरकार नई सहकारी समितियों को बहुउद्देशीय बनाने पर विशेष ध्यान दे रही है । नई सहकारी समितियां किसानों को सशक्त आर्थिक रुप से मजबूत आदि कृषि कार्यों में अधिक कुशल बनाने मे महत्वपूर्ण भूमिका निभाने का कार्य करेगी, किसानों को सस्ते व समय-समय पर खाद बीज आसानी से उपलब्ध होगें। 

   नरेन्द्र सिंह जादौन निदेशक जिला सहकारी बैंक अलीगढ, हाथरस ने बताया कि क्षेत्र मे निहालपुर, दरियापुर, एचौला शाहदतपुर व पिपलगवा समितियां पूर्ण रुप से गठित हो चुकी हैं। 

  उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व व केंद्रीय सहकारिता मंत्री अमित शाह जी, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी एवं उत्तर प्रदेश के सहकारिता मंत्री जेपीएस राठौर  के कुशल मार्गदर्शन मेें नई सहकारिता का उद्देश्य सहकारिता  क्षेत्र को आधुनिक बनाने के साथ साथ जमीनी स्तर पर सहकार से समृद्धि के विजन को साकार करना है। 

प्रेसवार्ता मे डॉ सुरेश चन्द्र उपाध्यक्ष, सुनहरीलाल यादव प्रधान, वीरपाल सिंह, रिंकू यादव, रुम सिंह नेता जी , राकेश कुमार, संजीव कुमार, विनेश कुमार, बीरेश कुमार सचिव, अखिलेश शास्त्री, सुरेश चंद, श्रीपाल सिंह,  संदीप कुमार, जयप्रकाश, सतोष कुमार , टीटू यादव पिन्टू यादव, कमल सिंह राजपूत आदि लोग उपस्थित थे।



#@samachar24news 

Post a Comment

और नया पुराने
Post ADS 2