कृष्ण जन्म होते ही झूम उठा कथा पंडाल प्रहलाद जैसी ही भक्ति से प्रभु को पाया जा सकता है

हाथरस । 

नंद बाबा द्वारा अपने पुत्र कृष्ण के जन्म की खुशी में पूरे गोकुल में उत्सव मनाया, बधाइयाँ दी जाती हैं, और मिठाइयाँ बांटी, भक्तगणों ने 'नंद के आनंद भयो, जय कन्हैया लाल की' के जयकारों के साथ धूमधाम से मनाया ।

     चतुर्थ दिवस की कथा  बलकेश्वर महादेव सरक्यूलर रोड पर कथा व्यास जगतगुरु द्वाराचार्य अग्रपीठाधीश्वर मलूक पीठाधीश्वर स्वामी श्री राजेंद्र दास जी महाराज के परम स्नेही शिष्य रसराज दास जी महाराज के श्री मुख से श्रीमद्भभागवत कथा ज्ञान यज्ञ की रस वर्ष की।

     रसराज दास जी महाराज ने कहा कि प्रहलाद जैसी ही भक्ति से प्रभु को पाया जा सकता है राम जी मर्यादा पुरुषोत्तम कहलाये उन्होंने पिता की आज्ञा का पालन कर चौदह वर्ष वनवास काटा  और कहा कि कलयुग में नामजप ही कल्याणकारी है मनुष्य के उद्धार के लिए भगवान बहुत ही सरल रुप में भगवन नाम की महिमा का वर्णन करते हुए कहा कि आप जहां भी जैसे भी, किसी भी समय उठते बैठते सोते जगते नामजप करें इससे मनुष्य का उद्धार होता है

        नंदोत्सव का उत्सव करते हुए कृष्ण के जन्म का बहुत ही मार्मिक वर्णन किया कंस के अत्याचारों का अंत आ गया है प्रभु का अवतरण हो गया नंदोत्सव की बधाई गाई भक्तों ने नंदोत्सव पर नृत्य करते हुए लाला के जन्म की एकदूसरे बहुत बहुत बधाई दी और खिलौने, मिठाई, टाँफी,बिस्किट आदि को लुटाये

       आयोजकों ने बताया कि कल पंचम दिवस की कथा दोपहर 2:00 बजे से कृष्ण की बाललीला, और गोवर्धन पूजा की कथा प्रारंभ होकर हरि इच्छा तक चलेगी

       व्यवस्था में प्रेमचंद वर्मा, किशोरीरमन वर्मा, प्रवीन वार्ष्णेय,राधारमण वर्मा, राजू लाला, ओमप्रकाश वर्मा, राजकुमार वर्मा, महेश वर्मा, दिलीप वर्मा, बिंटू वर्मा, श्रीनाथ, अमित,बिपिन, विशाल, तरुण, अंकित,अरुण,गोपाल, राम वर्मा, टिंकू वर्मा, योगेश वर्मा, दाऊजी वर्मा, सचिन वर्मा, दाऊदयाल वर्मा, कृष्णा,बिपिन कांत, मनोज वार्ष्णेय, प्रवीण वार्ष्णेय अमरप्रकाश वार्ष्णेय, राजू वार्ष्णेय, अरुण अग्रवाल, मनीष अग्रवाल,चिराग, गुड्डा, मुकेश शर्मा, अमन ब।गला, सुरेश अग्रवाल आदि लोग रहे




@#samachar24news 

Post a Comment

और नया पुराने
Post ADS 2