प्राथमिक विद्यालय नई नगला तार के बूथ पर की गई गहन पुनरीक्षण ड्राफ्ट की गहन समीक्षा

सिकंदराराऊ।

भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेतृत्व के निर्देशन में बूथ संख्या 32 प्राथमिक विद्यालय नाई नगला ताहर मण्डल अगसौली विधान सभा सिकन्दराराऊ  में बूथ प्रवासी भाजपा नेता महेश यादव संघर्षी अध्यक्ष सहकारी संघ लिमिटेड अगसौली द्वारा बीएलओ प्रमोद चौधरी के साथ बूथ पर विशेष गहन पुनरीक्षण ड्राफ्ट की गहन समीक्षा की गई।

इस अवसर पर B.L.O. से फार्म संख्या 6,7 व 8 के संबंध में विस्तृत जानकारी प्राप्त की तथा नए मतदाताओं को जोड़ने एवं छूटे हुए मतदाताओं के नाम सूची में सम्मिलित कराने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए, ताकि प्रत्येक पात्र नागरिक का नाम मतदाता सूची में सुनिश्चित करें। 

  भाजपा नेता व बूथ प्रवासी महेश यादव संघर्षी अध्यक्ष सहकारी संघ लिमिटेड अगसौली ने बताया कि SIR एक संवैधानिक प्रक्रिया है,जो एक व्यक्ति एक वोट का समर्थन करती है। एस आई आर फ़ॉर्म सभी लोग अवश्य भरें। 

   इस अवसर पर विष्णु कुमार पुन्ढीर सैक्टर संयोजक, विवेक कुमार पुन्ढीर ग्राम प्रधान, रिंकू यादव बूथ प्रवासी बूथ संख्या 20,बीएलओ प्रमोद चौधरी ,विपिन कुमार पुन्ढीर,अंकुश माहेश्वरी, अविनाश कुमार, शिशुपाल सिंह, सत्यपाल सिंह आदि मौजूद थे।



@#samachar24news

Post a Comment

और नया पुराने
Post ADS 2