ट्रामा सेंटर को पूर्ण रूप से संचालित कराने की मांग को लेकर चल रहे हस्ताक्षर अभियान के तहत आज ग्राम पंचायत सिहोरी में जनसंपर्क कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इस अवसर पर ग्रामीणों को संबोधित करते हुए डॉ. राकेश सिंह राना, पूर्व विधान परिषद सदस्य ने कहा कि सिकंदराराऊ का ट्रामा सेंटर पूरी तरह बदहाल स्थिति में है, जबकि भाजपा के पदाधिकारी ऐशो-आराम की जिंदगी जी रहे हैं। उन्हें न मरीजों की चिंता है और न ही उनके परिजनों की पीड़ा से कोई सरोकार।
डॉ. राना ने कहा कि गंभीर मरीजों को समय पर इलाज न मिलने के कारण लगातार जानें जा रही हैं, लेकिन जिम्मेदार जनप्रतिनिधि आंख मूंदे बैठे हैं। उन्होंने स्पष्ट कहा कि यह लड़ाई किसी एक व्यक्ति की नहीं, बल्कि पूरे क्षेत्र की जनता के हक और जीवन से जुड़ी हुई लड़ाई है।
इस दौरान देखने को मिला कि जनता ने इस हस्ताक्षर अभियान को पूरी तरह अपना अभियान मान लिया है। ग्रामीण स्वयं आगे बढ़कर गली-गली और द्वार-द्वार जाकर हस्ताक्षर करवा रहे हैं। महिलाओं, युवाओं और बुजुर्गों में अभियान को लेकर विशेष उत्साह देखने को मिला।
ग्रामीणों ने एक स्वर में मांग की कि ट्रामा सेंटर को तत्काल मानकों के अनुरूप सभी आवश्यक सुविधाओं एवं पर्याप्त चिकित्सकीय स्टाफ के साथ शुरू किया जाए। जनसमर्थन को देखते हुए यह स्पष्ट है कि आने वाले दिनों में यह आंदोलन और अधिक तेज़ होगा।
कार्यक्रम मे प्रमुख रूप से प्रदीप जादौन, राजकुमार जादौन, इश्तियाक प्रधान, शौकत अली, रामग्रीश यादव, अरुण अकराबादी, सद्दाम हुसैन, सुनहरी लाल शर्मा, राम गिरीश यादव (पूर्व प्रधान), मुकुल उपाध्याय, हरवीर चौहान, रुस्तम कुशवाहा, कर्मवीर कुशवाहा, केशव देव कुशवाहा, वीरपाल कुशवाहा, विपिन चौहान, भगवान सिंह, नेम सिंह, ज्ञानेंद्र सिंह चौहान, शुगर पाल सिंह, चंद्रवीर बघेल, जितेंद्र प्रधान, रामकिशन सविता, सूरजपाल, नदीम अख्तर, आकिब कुरैशी, सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।
@#samachar24news



एक टिप्पणी भेजें