जिलाधिकारी ने पुलिस अधीक्षक के साथ किया अलीगढ़-एटा राष्ट्रीय मार्ग (एनएच-34) पर ब्लैक स्पॉट स्थल मुगलगढ़ी एवं दुर्घटना बाहुल्य स्थल उमरावपुर का निरीक्षण












सिकंदराराऊ।

तहसील समाधान दिवस के पश्चात जिलाधिकारी अतुल वत्स ने पुलिस अधीक्षक चिरंजीवनाथ सिन्हा के साथ जनपद के मुख्य मार्ग अलीगढ़-एटा राष्ट्रीय मार्ग (एनएच-34) पर वर्ष 2025 में चिन्हित ब्लैक स्पॉट स्थल मुगलगढ़ी एवं पुलिस विभाग द्वारा चिन्हित एक अन्य दुर्घटना बाहुल्य स्थल उमरावपुर का निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने मुख्य मार्ग अलीगढ़-एटा राष्ट्रीय मार्ग (एनएच-34) पर वर्ष 2025 में चिन्हित ब्लैक स्पॉट स्थल मुगलगढ़ी एवं पुलिस विभाग द्वारा चिन्हित एक अन्य दुर्घटना बाहुल्य स्थल उमरावपुर के बारे में जानकारी की। जिस पर अधिशासी अभियंता ने अवगत कराया कि एनएच-34 पर स्थित मुगलगढ़ी विगत तीन वर्ष की दुर्घटनाओं के आधार पर चिन्हित ब्लैक स्पॉट स्थल है। इस ब्लैक स्पॉट स्थल पर एनएचएआई द्वारा बनाये गये मीडियन कट पर हो रही दुर्घटनाओं के कारण मार्ग पर बने मीडियन कट को बंद कर दिया गया है। पुलिस विभाग द्वारा चिन्हित अन्य दुर्घटना बाहुल्य स्थल उमरावपुर भी मीडियन में एक कट बना हुआ है इस कट से वाहन चालकों के गलत दिशा चले जाने के कारण वर्ष 2025 में 9 सड़क दुर्घटनाएं हुयी हैं। जिलाधिकारी ने उक्त कट पर हाई मास्ट लाइट लगाने एवं अन्य सुरक्षात्मक कार्य कराये जाने हेतु एनएचएआई पीआईयू-अलीगढ़ के अधिकारियों को निर्देश दिये तथा पुलिस विभाग को रॉग साइड जाने वाले वाहनों पर सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिये।

निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी वि0/रा0, उप जिलाधिकारी सि0राऊ, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण, प्रभारी अधिकारी एनएचएआई आदि उपस्थित रहे।


#@samachar24news 

Post a Comment

और नया पुराने
Post ADS 2