ग्राम पंचायत महारारा में गौ आश्रय केन्द्र का मुख्य विकास अधिकारी पी एन दीक्षित ने निरीक्षण किया।निरीक्षण के समय खंड विकास अधिकारी और अवर अभियंता ग्रामीण , पशु चिकित्सा अधिकारी उपस्थित थे।
गौशाला में दो चरही तथा एक पानी पीने के लिए बनाई गई है। गौशाला में तीन नर तथा 54 मादा गोवंश हैं। दो केयर टेकर हैं। संज्ञान में आया कि एक माह से हरा चारा नहीं दिया जा रहा। मौके पर उपस्थित ग्राम प्रधान को निर्देशित किया गया कि हरा चारा उपलब्ध कराया जाए। सचिव अनुपस्थित मिले। इनका अनुपस्थित एक दिन का वेतन रोका गया। लगभग 40 कुंतल भूसा स्टॉक में मिला। उपस्थित ग्रामीणों द्वारा संज्ञान में लाया गया कि इस गौशाला से रोड के दोनों ओर लगभग 50 बीघा जमीन पर ग्रामीणों द्वारा अतिक्रमण कर रखा है जिसको अतिक्रमण मुक्त करने के उपजिलाधिकारी सादबाद को निर्देश दिए गए। उप जिलाधिकारी अपनी टीम भेज कर इसका मापांकन करकर अतिक्रमण मुक्त करायें। रिवोर हैंडपंप के निकले हुए पाइप को आगे बढ़ाया जा रहा है मौके पर कार्य चलता हुआ मिला। गौशाला में दो कमरे हैं जो उपयोग में हैं। विद्युतीकरण ना होने की समस्या गौशाला में बताई गई। वहां दो सोलर लाइट लगी हुई हैं। ग्राम पंचायत सचिव विद्युतीकरण हेतु तत्काल कार्यवही करें।
#@samachar24news



एक टिप्पणी भेजें