राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा द्वितीय वर्षगांठ के उपलक्ष्य पर मुख्य बाजार में हुआ भंडारे का आयोजन

पुरदिलनगर।

कस्बे  के मुख्य बाजार में श्री राम मंदिर अयोध्या की प्राण प्रतिष्ठा की द्वितीय वर्षगांठ पर रामलला महोत्सव के उपलक्ष्य में भंडारे का आयोजन किया गया। जिसमें रामलला और बजरंग बली के चित्र के समक्ष पुष्प अर्पित किए गए। साथ में ही अन्नकूट की प्रसादी एवं पूड़ी का वितरण किया गया ।

 इस मौके पर  कन्हैया शर्मा, दत्तात्रे द्विवेदी, शैलेश काकाणी, सचिन जाखेटिया, गोपाल , तपिश व्याणी, कपिल महेश्वरी , कपिश महेश्वरी , मनोज काकाणी, आयुष, दिव्यम, अन्य लोग मौजूद रहे।



@#samachar24news

Post a Comment

और नया पुराने
Post ADS 2