भारतीय संविधान में पूरी निष्ठा व आस्था रखने, संविधान द्वारा प्रदत्त अधिकारों व कर्तव्यों का निर्वहन विधि के अनुसार करने तथा शहर को स्वच्छ बनाने एवं पॉलीथिन मुक्ति के लिए सदैव प्रयासरत रहने की शपथ ली।
एसोसिएशन ऑफ डेमोक्रेटिक हृयूमन राइट्स द्वारा गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर आयोजित संविधान व स्वच्छता शपथ कार्यक्रम में नगर की प्रथम नागरिक पालिकाअध्यक्ष श्वेता चौधरी ने शपथ दिलाते हुए कहा कि संविधान और स्वच्छता के बीच एक गहरा संबंध है। संविधान के अनुसार, स्वच्छता एक मौलिक अधिकार है, और सरकार की जिम्मेदारी है कि वह नागरिकों को स्वच्छ वातावरण प्रदान करे। संविधान में वर्णित अपने अधिकारों व कर्तव्यों के प्रति सजग रहूंगी ,संविधान के आदर्शों संस्थाओं, राष्ट्रध्वज और राष्ट्रगान का आदर करूंगी ,स्वतंत्रता के लिए राष्ट्रीय आंदोलन को प्रेरित करने वाले महापुरुषों व शहीदों के उच्च आदर्शों को ह्रदय में सजाए रखने का पालन करूंगी ,भारत की प्रमुख एकता और अखंडता की रक्षा करूंगी ,देश की रक्षा आह्वान किए जाने पर राष्ट्र की सेवा करुंगी ,प्राकृतिक पर्यावरण का संरक्षण करने के साथ-साथ अपने माननीय कर्तव्य का निर्वहन कर राष्ट्र के प्रति व्यक्ति के मानव अधिकारों का संरक्षण व संवर्धन करने के साथ-साथ अपने शहर को स्वस्थ व साफ बनाने के लिए ना गंदगी करूंगी और ना किसी को करने दूंगी ,कूड़ा निर्धारित स्थान पर ही डालूंगी की शपथ दिलवाई।
शपथ कार्यक्रम प्रवीण वार्ष्णेय, देवेंद्र गोयल, कमलकांत दोबराबाल,सोनल अग्रवाल, शैलेन्द्र सावलिया, उपवेश कौशिक, डॉ पी पी सिंह, संदीप गुप्ता, राजेश वार्ष्णेय, ललित कुमार, कौशल किशोर वार्ष्णेय, शैलेश अग्रवाल, उद्धव शर्मा , राजेंद्र नाथ चतुर्वेदी , मनोज अग्रवाल, राजेश वार्ष्णेय , नवीन गुप्ता , भानु अग्रवाल , अमन बंसल, नरेन्द्र सिंह ,सुरेश अग्रवाल , अमित बंसल , गोपाल अग्रवाल, कविता गोयल , रवि गुप्ता, राज कुमार अग्रवाल ,आयुष अग्रवाल, मुरारी चौधरी, मनोज वर्मा, विवेक वार्ष्णेय, रितु अग्रवाल, प्रभा वार्ष्णेय आदि उपस्थित रहे।
@#sAmachar24news



एक टिप्पणी भेजें