स्थानीय सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में आज विद्या की अधिष्ठात्री देवी मां सरस्वती के प्राकट्य उत्सव 'बसंत पंचमी' के पावन अवसर पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस उपलक्ष्य में विद्यालय परिसर में पंच कुंडी यज्ञ संपन्न हुआ, जिसमें वैदिक मंत्रोच्चार के बीच विश्व कल्याण और राष्ट्र मंगल की कामना के साथ आहुतियां दी गई।
यज्ञ कार्यक्रम में विद्यालय के प्रबंधक विनोद कुमार गुप्ता एवं कोषाध्यक्ष नीरज वैश्य मुख्य रूप से उपस्थित रहे। साथ ही प्रधानाचार्य अनिल कुमार सिंह चौहान ने अपनी धर्मपत्नी रेनू चौहान के साथ यजमान के रूप में पूर्ण विधि-विधान से यज्ञ संपन्न किया। इस अवसर पर वीरेंद्र सिंह चौहान, भद्रापाल सिंह और राजेंद्र मोहन सक्सेना जैसे गणमान्य अतिथियों ने भी यज्ञ में सम्मिलित होकर पुण्य लाभ अर्जित किया।
यज्ञ की पूर्णाहूति के पश्चात सभा को संबोधित करते हुए प्रबंधक विनोद कुमार गुप्ता ने विद्यार्थियों को बसंत पंचमी के आध्यात्मिक और प्राकृतिक महत्व से अवगत कराया। उन्होंने कहा कि "बसंत केवल ऋतु परिवर्तन का प्रतीक नहीं, बल्कि नव-ऊर्जा और ज्ञान के प्रकाश का पर्व है। विद्यार्थियों को मां शारदे के आशीर्वाद से अपने जीवन में अनुशासन और विद्या का संकल्प लेना चाहिए।"
प्रधानाचार्य अनिल कुमार सिंह चौहान ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि विद्या भारती के संस्कार ही छात्र के चरित्र का निर्माण करते हैं। उन्होंने बसंत पंचमी को 'ज्ञान के उदय' का दिन बताते हुए छात्रों को निरंतर सीखने और समाज के प्रति उत्तरदायी बनने की प्रेरणा दी।
पूरा विद्यालय परिसर पीले पुष्पों और मां सरस्वती के जयकारों से गुंजायमान रहा। कार्यक्रम के अंत में सभी को प्रसाद वितरण किया गया। इस अवसर पर विद्यालय का समस्त आचार्य परिवार एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
@#samachar24news





एक टिप्पणी भेजें