राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर नगर में निकाली मतदाता जागरूकता रैली

सिकंदराराऊ। 

राष्ट्रीय मतदाता दिवस के मौके पर लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करने के उद्देशय से नगर के पुरानी तहसील स्थित जूनियर हाई स्कूल से मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई। रैली का शुभारंभ एसडीएम संजय कुमार एवं खंड शिक्षा अधिकारी विजय चौहान तथा तहसीलदार सोनू बघेल द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर एवं हरी झंडी दिखाकर किया गया। मतदाता जागरूकता रैली के संयोजक खंड शिक्षा अधिकारी विजय चौहान थे। रैली में  शिशु शिक्षा मंदिर पेड़ वाला स्कूल, जेपीएस इंटर कॉलेज एवं राजकमल पब्लिक स्कूल आदि स्कूलों के छात्र छात्राओं ने भाग लिया।

रैली पुरानी तहसील से शुरू होकर राठी चौराहा, तिराहा बाजार , नयागंज से होती हुई नगर पालिका क्रीडा स्थल में पहुंचकर संपन्न हुई । जहां बच्चों एवं शिक्षकों को शपथ दिलाई गई। रैली में शामिल बच्चे हाथों में मतदाता जागरूकता से संबंधित स्लोगन लिखी  तख्तियां लेकर नारे लगाते हुए चल रहे थे । 

उप जिलाधिकारी संजय कुमार ने कहा कि लोकतंत्र में मतदाता की महत्वपूर्ण भूमिका है। संविधान के तहत देश के प्रत्येक मतदाता को मताधिकार के माध्यम से अपनी पसंद का जनप्रतिनिधि चुनने का अधिकार  प्राप्त है। सभी मतदाताओं को अपने अधिकारों के प्रति जागरूक होना चाहिए और जब भी मतदान हो, मताधिकार का प्रयोग अवश्य करना चाहिए ।

इस अवसर पर उप जिलाधिकारी संजय कुमार, शुवेंद्र कुमार, खंड शिक्षा अधिकारी विजय चौहान , तहसीलदार सोनू बघेल,  नरेश चतुर्वेदी, आरके जादौन, संजीव गौतम, अजय जादौन, हर्षित देव चतुर्वेदी, मुनेश शर्मा, नवेद हसन, संदीप तिवारी, अमित सैनी, दीपक वार्ष्णेय, ललित मोहन, मुकेश कुमार,  अशोक, अभिषेक कुमार, भूपेंद्र , राहुल, संदीप त्यागी, महेश यादव, शरद शर्मा, अनिल शर्मा, मनीष शर्मा, प्रमोद बघेल आदि मौजूद रहे।



@#samachar24news

Post a Comment

और नया पुराने
Post ADS 2