कलेक्ट्रेट पर जिलाधिकारी ने फहराया तिरंगा

हाथरस । 

जिलाधिकारी अतुल वत्स ने कलेक्ट्रेट परिसर में 77 वें गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर राष्ट्रीय ध्वज फहराते हुए राष्ट्रगान के आयोजन के पश्चात उपस्थित सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को संविधान की प्रस्तावना का संकल्प दिलाया कि ’’हम भारत के लोग, भारत को एक सम्पूर्ण प्रभुत्व सम्पन्न, समाजवादी, धर्म निरपेक्ष, लोकतान्त्रिक गणराज्य बनाने के लिये उसके समस्त नागरिकों को सामाजिक, आर्थिक और राजनैतिक न्याय, विचार, अभिव्यक्ति, विश्वास, धर्म और उपासना की स्वतंत्रता, प्रतिष्ठा और अवसर की समता प्राप्त कराने के लिये तथा उन सबमें व्यक्ति की गरिमा और राष्ट्र की एकता और अखण्डता सुनिश्चित कराने वाली बन्धुता बढ़ाने के लिये पुनः दृढ़ संकल्प होकर अपनी इस सभा में एतद् द्वारा संविधान को अंगीकृत, अधिनियमित और आत्मार्पित करते हैं।’’

       जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट प्रांगण में उपस्थित सभी अधिकारियों, कर्मचारियों एवं प्रबुद्धजनों , जनपदवासियों को 77 वें गणतंत्र दिवस के पावन मौके पर शुभकामनाऐं देते हुए कहा कि भारत विश्व का सबसे बडा गणतंत्र है और प्रत्येक देशवासी को इस पर गर्व है। उन्होनें लोगों से अपेक्षा की है कि वह एकजुट होकर देश की एकता-अखण्डता को कायम रखने के लिये संकल्प लें जिससे हमारा देश तेजी से तरक्की करें और नये आयमों को हासिल कर सके। 

   जिलाधिकारी ने कारगिल युद्ध में शहीद सिपाही हम्वीर सिंह की पत्नी श्रीमती नरसो देवी, सिपाही सत्यवीर सिंह के भाई धर्मवीर सिंह, राफलमैन केदार सिंह  की पत्नी श्रीमती रेणू देवी, ग्रेनेडियर संदीप सिंह की पत्नी श्रीमती सीमा रानी, सिपाही सुभाष कुमार की पत्नी श्रीमती कान्ति, नायक उदय सिंह की पत्नी श्रीमती उमा देवी, स्वतंत्रता संग्राम सैनानी पंडित श्री तोताराम शर्मा के पुत्र मनोज शर्मा एवं भोलानाथ वैश्य के परिवारीजन को शॉल ओढाकर एवं पुष्प माला पहनाकर सम्मानित किया। इस मौके पर राजकीय बालिका इंटर कालेज की छात्राओं ने देशभक्ति गीत प्रस्तुत किए जिस पर जिलाधिकरी ने छात्राओं के उत्साहवर्धन हेतु पुरूस्कार देकर सम्मानित किया।

 उन्होंने कहा कि यह केवल एक औपचारिक कार्यक्रम नहीं है, बल्कि हमारे दायित्व, हमारी विरासत और हमारे संवैधानिक मूल्यों को आत्मसात करने का अवसर है। भविष्य में ऐसे आयोजनों में केवल अधिकारी, कर्मचारी ही नहीं, बल्कि उनके परिवारीजन भी सहभागिता करें। कलेक्ट्रेट केवल एक कार्यालय नहीं है, बल्कि एक परिवार है। हम सभी का सहयोग हमारे कार्यों को बेहतर बनाने में अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने कहा कि आज तिरंगा फहराते समय जो आत्मविश्वास और ऊर्जा मैंने महसूस की, वह इसलिए क्योंकि यहाँ उपस्थित प्रत्येक व्यक्ति का सीधा संबंध “वी द पीपल ऑफ इंडिया” से है। कलेक्ट्रेट एक ऐतिहासिक संस्था है, जो हमें विरासत में मिली है और जिसे हम पिछले 76 वर्षों से पूरी निष्ठा के साथ आगे बढ़ा रहे हैं। इस संस्था को आगे ले जाने में प्रत्येक कर्मचारी का योगदान है, चाहे वह वरिष्ठ अधिकारी हो, चालक हो या चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी। 26 जनवरी हमें यह याद दिलाती है कि हम केवल पद पर आसीन नहीं हैं, बल्कि संविधान की जिम्मेदारी निभा रहे हैं। संविधान जब न्याय की बात करता है, तो वह हमारी हृदय में उतरता है। जब वह समानता की बात करता है, तो वह हमारे व्यवहार पर दिखता है और जब वह कर्तव्य की बात करता है, तो वह उन अधिकारियों और कर्मचारियों के परिश्रम में झलकता है। आज हमारे बीच स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिवारीजन भी उपस्थित हैं। उनका योगदान अमूल्य है। कलेक्ट्रेट कोई इमारत नहीं, बल्कि संविधान और शासन की नीतियों को जनकल्याण के लिए क्रियान्वित करने का मंच है। यदि हम अपने कर्तव्यों का निर्वहन पूरी सत्यनिष्ठा और दक्षता से करें, तो निश्चित रूप से हम संविधान निर्माताओं और स्वतंत्रता सेनानियों के मूल्यों को साकार कर सकते हैं। 

उन्होंने कहा कि आगामी 15 अगस्त के अवसर पर सभी अधिकारी, कर्मचारी अपने परिवारीजनों के साथ उत्साहपूर्वक कार्यक्रम में सम्मिलित हों। एक सेल्फी प्वाइंट भी विकसित किया जाए, जिससे नई पीढ़ी इन राष्ट्रीय पर्वों से जुड़ सके। 

  इस मौके पर अपर जिलाधिकारी वि/रा डॉ बसंत अग्रवाल, अपर जिलाधिकारी न्यायिक प्रकाश चंद्र, प्रभारी अधिकारी कलेक्ट्रेट प्रज्ञा यादव, एसओ0नसी चकबंदी, अधिवक्ता प्रेम सिंह यादव, स्टैनो जिलाधिकारी शीलेन्द्र कुमार, ब्रहम्म कुमारी भावना बहन, पेशकार प्रताप चौधरी आदि ने गणतंत्र दिवस के महत्व तथा देश की आजादी में महापुरूषों के योगदान पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि हमें अपने मौलिक अधिकारोें के साथ-साथ अपने कर्तब्यों को भी ध्यान में रखकर कार्यो को पूरी ईमानदार के साथ करना होगा तभी संविधान में राष्ट्र हित सर्वोपरि होगा।

 कार्यक्रम का संचालन सचिन उपाध्याय द्वारा किया गया। 

       गणतंत्र दिवस समारोह के अवसर पर जिलाधिकारी के परिवारीजन, प्रभारी अधिकारी कलेक्ट्रेट धर्मेन्द्र सिंह, जिला सूचना अधिकारी प्रदीप कुमार, जिला पूर्ति अधिकारी ध्रुवराज यादव, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी, जिला आबकारी अधिकारी, वरिष्ठ लिपिक/पेशकार प्रताप चौधरी, जिलाधिकारी स्टैनो सुरेन्द्र कुमार, नन्द किशोर, ईडीएम मनोज उपाध्याय, शशिकांत गौतम, संजीव राजपूत, नाजिर सदर सुनील कुमार, आशीष कुमार, लेखराज, विक्रम सिंह, धर्मेन्द्र कुमार, रत्नेश कुमार, संजय कुमार के अलावा अधिवक्ता, अधिकारी/कर्मचारी आदि मौजूद थे।

       विकास भवन में मुख्य विकास अधिकारी ने झण्डारोहण किया। झण्डा अभिवादन, राष्ट्रगान के बाद उपस्थित अधिकारियों, कर्मचारियों ने राष्ट्र की एकता-अखण्डता सुनिश्चित करने के लिए बन्धुता बढाने हेतु शपथ ली। समूचे जनपद में सरकारी कार्यालयों में राष्ट्रीय तिरंगा फहराया गया, जगह-जगह मार्चपास्ट, रैलियों का आयोजन और स्कूल-कालेजों में राष्ट्रीयता से ओतप्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं खेलकूद प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। 77 वें गणतंत्र दिवस को हर्षोंल्लास से मनाते हुए जनपदवासियों ने अमर महापुरूषांे, शहीद जवानों को श्रद्धापूर्वक स्मरण किया।



#@samachar24news

Post a Comment

और नया पुराने
Post ADS 2