सरस्वती विद्या मंदिर में गणतंत्र दिवस पर राष्ट्रभक्ति की सरिता बही, मेधावी छात्र हुए पुरस्कृत

सिकंदराराऊ। 

स्थानीय सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में 26 जनवरी का पावन पर्व अत्यंत भव्यता और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि श्री नीरज वार्ष्णेय, विशिष्ट अतिथि श्री अभय सिंह, अंतर्राष्ट्रीय कवि एवं विद्यालय अध्यक्ष डॉ. विष्णु सक्सेना, प्रबंधक श्री विनोद गुप्ता, कोषाध्यक्ष श्री नीरज वैश्य एवं प्रधानाचार्य श्री अनिल कुमार सिंह चौहान द्वारा माँ सरस्वती के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलन एवं सामूहिक वंदना के साथ हुआ। विद्या भारती की परंपरा के अनुसार सांस्कृतिक राष्ट्रवाद और संस्कारक्षम शिक्षा का सम्मिश्रण पूरे कार्यक्रम में देखने को मिला।

इस अवसर पर विद्यालय के गौरवशाली इतिहास में एक नया अध्याय जुड़ा, जब प्रांत द्वारा आयोजित मेधावी परीक्षा में उत्कृष्ट स्थान प्राप्त करने वाले विद्यालय के दो मेधावी छात्रों, देव कौशिक एवं सुमित यादव को अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया। दोनों छात्रों को उनकी इस उपलब्धि हेतु 5100-5100 रुपये का नगद पुरस्कार प्रदान कर प्रोत्साहित किया गया। विद्यालय प्रबंध समिति ने छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए इसे विद्यालय की शैक्षणिक गुणवत्ता का परिणाम बताया।

समारोह के दौरान छात्र-छात्राओं ने घोष वादन, शारीरिक व्यायाम और देशभक्ति से ओत-प्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से भारतीय संस्कृति की अनुपम छटा बिखेरी। मुख्य अतिथि श्री नीरज वार्ष्णेय ने अपने संबोधन में कहा कि गणतंत्र की असली शक्ति हमारे संस्कारवान युवा हैं। विशिष्ट अतिथि श्री अभय सिंह और प्रबंधक श्री विनोद कुमार गुप्ता ने छात्रों को चरित्र निर्माण की प्रेरणा दी, वहीं प्रधानाचार्य श्री अनिल कुमार सिंह चौहान ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए छात्रों को राष्ट्र प्रथम की भावना के साथ आगे बढ़ने का संदेश दिया।

इस गौरवपूर्ण अवसर पर प्रबंध समिति के सम्मानित सदस्य श्री वीरेंद्र सिंह चौहान, श्री संजीव महेश्वरी, श्री राजेंद्र मोहन सक्सैना और श्री भगवान दास गुप्ता सहित समस्त आचार्य परिवार उपस्थित रहा। कार्यक्रम का समापन सामूहिक कल्याण मंत्र और मिष्ठान वितरण के साथ हुआ।



#@samachar24news

Post a Comment

और नया पुराने
Post ADS 2