गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर झम्मनलाल पवन स्मृति इण्टर कॉलेज में विविध सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम से पूर्व एक विशाल रैली का आयोजन किया गया, जिसका शुभारंभ उप जिलाधिकारी द्वय संजय कुमार एवं सुबंधु गोपाल द्वारा किया गया। दोनों उप जिलाधिकारियों ने बच्चों के साथ कुछ दूरी तक चलकर रैली में सहभागिता भी की। रैली शहर के मेन बाजार, राठी चौराहा, नौरंगाबाद पूर्वी होते हुए जलेसर चौराहा से गुजरकर पुनः कॉलेज परिसर में आकर सम्पन्न हुई।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक निखिल स्वामी पवन, कंट्रोलर श्रीमती शीतल पवन, प्रधानाचार्य संजीव कुमार गौतम, डॉ. पी.बी. समदर्शी सहित विक्की पंकज, देवांश दुबे, पद्मालता, मौहर सिंह, मोहित कुमार, आशुतोष सक्सेना, संगीता सिंह, ज्योति, खुशबू सिंह, हिमांशी, प्रियांशी, हैदर अली, नितिन वार्ष्णेय, गुंजन माहेश्वरी, विशाल गौतम, संगम ठाकुर, चेतना सैनी, सीमा यादव, पलक राजौरिया, अभय कुमार, अमृता सिंह, सोनू यादव, विजय सिंह, विकास यादव आदि शिक्षकगण एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
#@samachar24news



एक टिप्पणी भेजें