मतदाता पुनरिक्षण अभियान (SIR )पूरे उत्तर प्रदेश में चल रहा है। एस आई आर के बाद 6 जनवरी मतदाता सूची का प्रकाशन चुनाव आयोग द्वारा किया गया था जिसमे बी एल ओ के द्वारा बूथों पर सर्वे करके मृत, दोहरे एबं शिफ्टेड मतदाता को सूची से बिलोपित किया गया। अब जो बच्चे अठारह वर्ष के एवं शादी होने के उपरांत जो महिलाएं अपनी ससुराल में आई हैं, उनके नये वोट बनने हैं। इसी अभियान को लेकर सिकंदराराव भाजपा मंडल कार्यकारिणी की एक बैठक मंडल अध्यक्ष मुकुल कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में केम्प कार्यालय पर आयोजित की गयी जिसमें मंडल के प्रत्येक सेक्टर पर एक अधिकारी को लगाया गया और नये वोट बनाने की कार्य योजना बनाई गई कि सेक्टर संयोजक से लेकर बूथ अध्यक्ष तक किस प्रकार से कार्य करना है और नये वोट बनाने हैं। इसके अतिरिक्त संघठन के द्वारा प्राप्त की गयी वोटर लिस्ट एवं फार्म संख्या 6,7,8 का सेक्टर वाइज वितरण किया गया।
कार्यकारिणी बैठक में मुकुल कुमार गुप्ता मंडल अध्यक्ष, उपाध्यक्ष बृजमोहन गुप्ता,सूरज वार्ष्णेय, कुंजबिहारी वर्मा, महामंत्री प्रवीण वार्ष्णेय, निर्मल दास, मंत्री भानुप्रकाश शर्मा, मीणा कुशवाहा, रईस कुरैशी, रामप्रताप जादौन, अमर बाबू सभासद, सतीश सभासद, राहुल यादव उपस्थित रहे।
@#samachar24news


एक टिप्पणी भेजें