राजकीय पॉलिटेक्निक सिकंदराराऊ में धूमधाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस

सिकंदराराऊ ।

राजकीय पॉलिटेक्निक, सिकंदराराऊ में गणतंत्र दिवस समारोह बड़े हर्षोल्लास एवं गरिमामयी वातावरण में संपन्न हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत ध्वजारोहण के साथ की गई।

इस अवसर पर संस्था के संस्थापक डॉ. सौरभ सिंघल उपस्थित रहे। वहीं मुख्य अतिथि के रूप में मोहम्मद साबिर ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।

कार्यक्रम में युवा नेता गौरव सिंह सिसोदिया, संस्था के एचओडी गवेंद्र कुमार, इंचार्ज कपिल देव तथा प्रवक्ता (लेक्चरर) राजेंद्र कुमार की गरिमामयी उपस्थिति रही।

संस्थापक डॉ. सौरभ सिंघल ने कहा कि गणतंत्र दिवस हमें संविधान की गरिमा और हमारे कर्तव्यों की याद दिलाता है। 

मुख्य अतिथि मोहम्मद साबिर ने छात्रों को राष्ट्र निर्माण में शिक्षा की भूमिका को समझने और देशहित में कार्य करने के लिए प्रेरित किया।

एचओडी गवेंद्र कुमार एवं अन्य वक्ताओं ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुए युवाओं से अनुशासन, मेहनत और देशभक्ति के मार्ग पर चलने का आह्वान किया।

कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ। इस अवसर पर संस्थान के शिक्षकगण, कर्मचारी एवं छात्र-छात्राएं बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।



#@samachar24news

Post a Comment

और नया पुराने
Post ADS 2