जनपद में कानून व्यवस्था को सुदृण बनाये रखने एवं अभियोजन कार्यों, नार्को कोआर्डिनेशन सेन्टर मैकेनिज्म (NCORD) समिति के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक करते हुए जिलाधिकारी अतुल वत्स ने अभियोजन अधिकारियों को आपराधिक मामलों में संलिप्त दोषियों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए कड़ी से कड़ी सजा दिलाने के निर्देश दिए।
बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि अपराध करने के पश्चात अपराधियों को सजा न मिलने पर उनका मनोबल बढ़ता है और आपराधिक घटनाओं में वृद्धि होती है। जो समाज के लिए ठीक नहीं है। अपराधी किसी भी दशा में सजा पाने से वंचित नही रहना चाहिए। जिलाधिकारी ने गुण्डा एक्ट तथा गैंगस्टर के मामलों मे प्राथमिकता के आधार पर कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिए, ताकि अपराधियों को सजा दिलाई जा सके। विभिन्न धाराओं के तहत लम्बित मामलों तथा गुण्डा एक्ट, महिला अपराधों के बारे में विस्तारपूर्वक चर्चा करते हुए अभियोजन अधिकारियो को गम्भीर मामलों में रिहा हुए वादो की विवेचना कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। उन्होंने अभियोजन मामलों में अधिकारियों की जवाबदेही सुनिश्चित करने पर भी जोर देते हुए कहा कि अभियोजन कार्यों के प्रभावी और पारदर्शी निष्पादन से न्याय की प्रक्रिया को तेज किया जा सकेगा। जिलाधिकारी ने महिला अपराधों के प्रति किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरतने के निर्देश देते हुए अभियोजन विभाग के अधिकारियों से कहा कि शासन के निर्देशों का शत-प्रतिशत पालन किया जाए। मुकदमों में प्रभावी तरीके से पैरवी की जाए, महिलाओं से संबंधित जो मुकदमे जैसे हत्या, अपहरण, बलात्कार आदि घटनाओं का चार्ट अलग बनाया जाए। उन्होंने आपराधिक मामलों में लिप्त अपराधियों को सजा दिलाने हेतु न्यायालयों में मुकदमों की प्रभावी ढंग से पैरवी करने के लिये अभियोजन अधिकारियों को कडे़ निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने आबकारी अधिकारी को निर्देशित किया कि जनपद में अवैध मदिरा एवं नकली, जहरीली शराब की बिक्री पर प्रभावी अंकुश लगाने हेतु विशेष अभियान चलाया जाए। उन्होंने कहा कि ऐसे तत्व जो समाज को नुकसान पहुँचा रहे हैं, उनके विरुद्ध कठोर कार्यवाही सुनिश्चित की जाए। जिलाधिकारी ने यह भी स्पष्ट किया कि शिक्षण संस्थानों के आसपास किसी भी प्रकार के नशीले पदार्थों की बिक्री पूर्णतः प्रतिबंधित होनी चाहिए। इसके लिए संबंधित विभागों को आपसी समन्वय के साथ निगरानी रखने और आवश्यकतानुसार कार्यवाही करने के निर्देश दिए। जनपद में संचालित मेडिकल स्टोरों की समय समय पर जांच किये जाने के निर्देश दिये।
इस दौरान उन्होंने आगामी त्योहारों के दृष्टिगत अपने-अपने क्षेत्रों का भ्रमण कर मार्गों की यथास्थिति का जायजा लेते हुए रूट चार्ट तैयार करने के निर्देश दिए, ताकि महाशिवरात्रि में आने-जाने वाले श्रृद्धालुओं को किसी भी प्रकार से समस्या का सामना न करना पड़े।
इस दौरान पुलिस अधीक्षक चिरंजीवनाथ सिन्हा ने जनपद में आगामी त्योहारों के दौरान कानून एवं शांति व्यवस्था को सुनिश्चित किये जाने हेतु कार्य योजना तैयार कर आवश्यक तैयारियों को ससमय पूर्ण करने के निर्देश दिए।
बैठक के दौरान पुलिस अधीक्षक, अपर जिलाधिकारी वि/रा, अपर जिलाधिकारी न्यायिक, मुख्य चिकित्साधिकारी, प्रभारी अधिकारी कलेक्ट्रेट, अभियोजन अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, क्षेत्राधिकारी पुलिस, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, आबकारी अधिकारी आदि उपस्थित रहे।
@#samachar24news


एक टिप्पणी भेजें