जिला विद्यालय यान परिवहन सुरक्षा समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में करते हुए जिलाधिकारी अतुल वत्स ने स्कूली वाहनों में डैश कैम (कैमरा) लगवाने के साथ ही यातायात के नियमों का अनुपालन कराने के निर्देश दिए।
बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने स्कूली बच्चों की सुरक्षा को सर्वाेच्च प्राथमिकता देने पर बल देते हुए निर्देशित किया कि सभी स्कूली वाहनों में अनिवार्य रूप से डैश कैम की व्यवस्था सुनिश्चित की जाये। सभी विद्यालय प्रबंधक अपने विद्यालयों में समिति का गठन करने, वाहन चालकों का समय-समय पर स्वास्थ्य परीक्षण तथा स्कूली वाहनों की फिटनेस की नियमित जांच कराने के निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि किसी भी वाहन में निर्धारित क्षमता से अधिक बच्चों को न बैठाया जाए। जिलाधिकारी ने सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे विद्यालयों द्वारा संचालित वाहनों की समय-समय पर जांच करें, और यदि कोई वाहन निर्धारित मानकों के अनुरूप नहीं पाया जाता है, तो उसके विरुद्ध नियमानुसार सख्त कार्यवाही सुनिश्चित की जाए। बैठक में स्कूली बच्चों की सुरक्षा व्यवस्था को और बेहतर बनाने के लिए अन्य आवश्यक विषयों पर भी विस्तृत चर्चा के उपरांत जिलाधिकारी ने कहा कि स्कूली वाहनों/निजी वाहनों में आने वाले बच्चों को विद्यालय परिसर के अंदर ही उतारा जाये और छुट्टी के उपरांत बच्चों को परिसर के अंदर से ही वाहनों में बिठाया जाये। इस व्यवस्था को सुनिश्चित करने के लिए संबंधित विभागीय अधिकारियों को समय-समय पर जांच किये जाने के निर्देश दिए साथ ही सुनिश्चित करें कि ई-रिक्शा से बच्चे स्कूल न आयें। इसके संबंध में उन्होंने विद्यालय प्रबंधकों से अभिभावकों को जागरूक करने के निर्देश दिए। स्कूली वाहनों द्वारा शासन के निर्देशों का अनुपालन न किये जाने पर वाहनों का पंजीकरण निरस्त करने के निर्देश दिए। इसमें किसी भी प्रकार की कोई लापरवाही न बरती जाये।
बैठक के दौरान सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि परिवहन विभाग के दोनों प्रवर्तन दलों द्वारा दिनांक 01.08.2025 से 31.12.2025 तक मार्ग चौकिंग के दौरान कुल 347 स्कूल वाहनों को चेक किया गया तथा मानक विपरीत पाये जाने पर 41 स्कूल वाहनों के चालान किये गये हैं। इसके साथ ही कार्यालय द्वारा उपरोक्त अवधि में कुल 98 फिटनेस समाप्त एवं 08 परमिट समाप्त वाहनों को नोटिस प्रेषित किये गये हैं तथा कुल 328 स्कूल वाहनों की जांच/भौतिक निरीक्षण, मोटर वाहन निरीक्षक द्वारा की गयी है और 57 स्कूल वाहनों को फिटनेस प्रमाण पत्र जारी किये गये हैं। परिवहन विभाग द्वारा यातायात पुलिस के साथ संयुक्त चौकिंग में दिनांक 01.08.2025 से 31.12.2025 तक कुल 347 स्कूली वाहनों को चेक किया गया है तथा 41 स्कूली वाहनों को चालान/निरूद्ध किया गया है। दिनांक 01.08.2025 से 31.12.2025 तक परिवहन विभाग हाथरस द्वारा 15 वर्ष पुराने 32 स्कूली वाहनों के पंजीयन निरस्त किये जा चुके हैं तथा शेष 06 वाहनों के पंजीयन निरस्त हेतु आवश्यक प्रपत्र एवं औपचारिकताएं पूर्ण करायी जा रही हैं।
बैठक के दौरान पुलिस अधीक्षक, अपर जिलाधिकारी वित्त राजस्व, अपर जिलाधिकारी न्यायिक, प्रभागीय वनाधिकारी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, समस्त उप जिलाधिकारी, समस्त क्षेत्रा अधिकारी पुलिस, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला सूचना अधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग, आदि उपस्थित रहें।
@#samachar24news


एक टिप्पणी भेजें