ट्रामा सेंटर को मानक के अनुरूप सुचारू रूप से संचालित कराने के लिए चल रहे हस्ताक्षर अभियान के छठे दिन लोदीपुर एवं नगला मियां गांव में जनसहभागिता देखने लायक रही। बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने हस्ताक्षर कर इस अभियान को अपना मिशन बना लिया।
इस अवसर पर समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता डा. राकेश सिंह राना ने कहा कि यह कार्यक्रम उस संवेदनहीन सोच के खिलाफ है, जिसमें जनप्रतिनिधि अपनी जिम्मेदारियों से भाग रहे हैं। उन्होंने कहा कि आज के जनप्रतिनिधि स्वास्थ्य व्यवस्था के प्रति बिल्कुल भी चिंतित नहीं हैं और अपने ऐश-आराम की जिंदगी में मस्त हैं, जबकि आम जनता इलाज के अभाव में जान गंवाने को मजबूर है।
डा. राना ने कहा कि पिछले कई वर्षों से ट्रामा सेंटर की इमारत बनकर तैयार है, लेकिन उसे आज तक मानक के अनुरूप चालू नहीं कराया गया। यह सीधा- जनता के साथ अन्याय है। उन्होंने जनता से आह्वान किया कि इस लड़ाई को केवल अभियान न मानें, बल्कि जन आंदोलन का रूप दें, ताकि सरकार और जिम्मेदार जनप्रतिनिधियों पर दबाव बनाया जा सके।
कार्यक्रम में मौजूद लोगों ने बढ़-चढ़कर हस्ताक्षर किए और अभियान में अपना योगदान दिया। ग्रामीणों ने एक स्वर में ट्रामा सेंटर को शीघ्र चालू कराने की मांग की और कहा कि जब तक यह मांग पूरी नहीं होगी, तब तक आंदोलन जारी रहेगा।
इस अवसर पर अनिल राघव, हकीम सिंह प्रधान, नरेंद्र सिंह दादा, सुमित सिसोदिया, विष्णु शर्मा, जोगेंद्र सिंह, सत्येंद्र सिंह, राम जी लाल, मूलचंद, पिंटू ,अनिल राघव, विनोद कुमार , गोपाल सिंह, अमोल सिंह, तिलक सिंह, सुनील कुमार, गेंदालाल कुमार, कालीचरण, सुरेश चंद्र, धर्मवीर सिंह, मनोज कुमार, नरेश कुमार, समी अख्तर, गांधी जाहिर अख्तर ,आकिब कुरैशी , भूपेंद्र सिसोदिया, फैजान अंसारी , फैजान कुरैशी, ठाकुर विजय प्रताप सिंह आदि मौजूद रहे।
@#samachar24news



एक टिप्पणी भेजें