सिद्धपीठ पथवारी बृजेश्वरी माता मंदिर पर शनि पूर्णिमा पर धार्मिक आयोजनों की त्रिवेणी बही

सिकंदराराऊ। 

नगर की सुविख्यात सिद्धपीठ पथवारी बृजेश्वरी माता मंदिर पर शनि पूर्णिमा पर धार्मिक आयोजनों की त्रिवेणी बही। मां भगवती जगदंबा बृजेश्वरी का प्रातः भोर महा अभिषेक कर मनोहारी श्रृंगार किया गया। दोपहर को आचार्य पंडित श्यामसुंदर शर्मा के पावन सानिध्य में कलयुग के प्रधान अवतार भगवान श्री शनि देव का वैदिक मत्रों पर बांग्लादेश में हो रहे हिंदुओं पर अत्याचार देश में बढ़ रही सनातन विरोधी ताकतों से हर सनातनी की रक्षा का संकल्प लेकर विशेष पूजा अर्चना मंगलाचरण अभिषेक किया गया। भगवान श्री शनि देव का सहस्त्रनाम उच्चारण के साथ प्रार्थना कामना की गई। 

इस अवसर पर धर्मेंद्र शर्मा अधिवक्ता, बबलू सिसोदिया ,वीरेंद्र बीरो लाला, चेतन शर्मा, बिपिन चंद्र लाल गुरु, मनोज पुंडीर अधिवक्ता, विनय शर्मा, कन्हैया पंडित आदि सनातन प्रेमी उपस्थित थे।



@@samachar24news

Post a Comment

और नया पुराने
Post ADS 2