एफएमडी टीकाकरण अभियान टीम को जिलाधिकारी ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

हाथरस । 

पशुपालन विभाग द्वारा पशुओं के लिए निरन्तर टीकाकरण अभियान चलाये जाने के दृष्टिगत जिलाधिकारी अतुल वत्स ने कलेक्ट्रेट परिसर से टीकाकरण वाहन, मोबाइल वैटेरिनरी यूनिट वाहनों को हरी झण्डी दिखाकर विकास खण्डवार एफएमडी टीकाकरण अभियान हेतु रवाना किया। 

इस मौके पर मुख्य पशु चिकित्साधिकारी,  डा विजय सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि टीकाकरण कराने हेतु 17 टीमें तैयार करा ली गयीं हैं, जो कि पशुपालकों के द्वार-द्वार जाकर पशुओं में टीकाकरण करेंगे। यह अभियान 45 दिवस 22 जनवरी  से दिनांक 10 मार्च तक चलेगा, जिसमें से समस्त गौवंशीय एवं महिषवंशीयों को टीकाकृत किया जायेगा। 4 माह से कम के बच्चे या 8 माह से अधिक गर्भित पशुओं को टीकाकृत नहीं किया जायेगा। इसके लिये 4,61,382 वैक्सीन जनपद को प्राप्त हुई है। टीकाकरण के लिये पशुचिकित्सक, पशुधन प्रसार अधिकारी, मोबाइल वैटेरिनरी यूनिट की टीम, पैरावेटों द्वारा किया जायेगा। टीकाकरण पूर्णतः निःशुल्क होगा एवं टीकाकरण उसी दिन पोर्टल पर अपलोड किया जाना अनिवार्य होगा। पशुओं के कान में टैग, छल्ला होना अनिवार्य होगा, जिस पशु के टैग नहीं होगा उनमें टीकाकरण से पूर्व में टैगिंग की जायेगी उसके बाद टीकाकरण किया जायेगा। समस्त ग्राम प्रधानों, पशुपालकों से अपील की जाती है कि अपने क्षेत्रान्तर्गत पशुओं में टीकाकरण, टैगिंग करने हेतु टीम को सहायता प्रदान करें। टीकाकरण के सफल क्रियान्वयन हेतु मुख्यालय पर कन्ट्रोल रूम की स्थापना की गयी है जिसका नं० 8765957904 है।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी, अपर जिलाधिकारी (न्यायिक), उपजिलाधिकारी प्रथम, अपर पुलिस अधीक्षक, उप मुख्य पशुचिकित्साधिकारी एवं पशुचिकित्साधिकारी मण्डी समिति (नोडल अधिकारी एफएमडी) भी मौजूद रहे।



@#samachar24news

Post a Comment

और नया पुराने
Post ADS 2