5 से 16 जनवरी तक अयोध्या में आयोजित होने वाली प्रदेश स्तरीय समन्वय जूनियर बालक बालिका वर्ग व समन्वय सीनियर पुरूष महिला वर्ग एथलेटिक्स प्रतियोगिता का जिला स्तरीय चयन/ट्रायल्स सम्पन्न

हाथरस। 

5 से 16 जनवरी तक अयोध्या में आयोजित होने वाली प्रदेश स्तरीय समन्वय जूनियर बालक/बालिका वर्ग व समन्वय सीनियर पुरूष/महिला वर्ग एथलेटिक्स प्रतियोगिता का शनिवार को जिला स्तरीय चयन/ट्रायल्स का आयोजन जिला खेल कार्यालय, हाथरस द्वारा स्पोर्ट्स स्टेडियम, हाथरस  में किया गया। 

जिला स्तरीय चयन, ट्रायल उप क्रीड़ा अधिकारी काशीनरेश यादव की देख-रेख में  अंसार हुसैन व  सुजी यादव द्वारा लिया गया। 

चयनित समन्वय जूनियर व सीनियर खिलाडी मण्डल स्तरीय चयन/ट्रायल्स में प्रतिभाग करेंगी जिसका आयोजन 05.01.2026 प्रातः 11ः00 बजे अहिल्याबाई होल्कर स्पोर्ट्स स्टेडियम, अलीगढ किया जायेगा। जनपद हाथरस की चयनित खिलाडियों में एथलेटिक्स समन्वय जूनियर बालक वर्ग-प्रवेश गावर, प्रेम,लंकी,गंगन, राम उपाध्याय, विशाल, रोहित कुमार, शिवम कुमार, जयन्त सिंह,कुनाल तथा एथलेटिक्स समन्वय जूनियर बालिका वर्ग- मानसी,मनी,कु0आकाश।

एथलेटिक्स समन्वय सीनियर पुरूष वर्ग- आयुष वर्मा, आरिफ, लोकेश कुमार, विपिन, अभय, प्रेमवीर, हरिश चौधरी, अंशुमन, अभिषेक चाहर, सनी बधौतिया एवं एथलेटिक्स समन्वय सीनियर महिला वर्ग-रूबी कुमारी, समीम शामिल हैं।



@@samachar24news

Post a Comment

और नया पुराने
Post ADS 2