क्षेत्र में ट्रामा सेंटर के विधिवत संचालन की मांग को लेकर चल रहे हस्ताक्षर अभियान के तीसरे दिन महमूदपुर , भिसी, मिर्जापुर एवं राजपुर गांवों में तूफानी जनसमर्थन देखने को मिला। बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने बढ़-चढ़कर हस्ताक्षर किए और इस अभियान को पूरी तरह जनआंदोलन का रूप दे दिया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए समाजवादी पार्टी के नेता एवं पूर्व एमएलसी डा राकेश सिंह राना ने कहा कि सिकंदराराऊ के जनप्रतिनिधि जनता की समस्याओं के समय कहीं दिखाई नहीं देते। उन्हें आम लोगों की पीड़ा से कोई लेना-देना नहीं है। उन्होंने कहा कि पिछले 9 वर्षों से ट्रामा सेंटर की बिल्डिंग बनकर खड़ी है, लेकिन आज तक न तो पर्याप्त स्टाफ की मंजूरी मिली और न ही आवश्यक व्यवस्थाएं की गईं।
राकेश सिंह राना ने कहा कि जनता प्रतिदिन इस अभियान से जुड़ रही है और अब यह केवल हस्ताक्षर अभियान नहीं रहा, बल्कि जनता ने इसे अपना अभियान बना लिया है। उन्होंने कहा कि जब तक ट्रामा सेंटर पूरी सुविधाओं के साथ चालू नहीं होता, तब तक यह संघर्ष जारी रहेगा।
अभियान में ग्रामीणों, युवाओं, महिलाओं एवं बुजुर्गों ने एकजुट होकर ट्रामा सेंटर शुरू करने की पुरजोर मांग की।
इस अवसर पर सत्येंद्र प्रधान, रविंद्र मास्टर, डॉ इंद्रपाल यादव, कवि ओमप्रकाश, बालवीर फौजी, रामसेवक, जितेंद्र सिंह चौहान, ओंकारनाथ, जितेंद्र सिंह, विपिन नाथ, महेश दिवाकर ,रणवीर पूर्व प्रधान, ललित यादव, सोनू यादव ,सेलू यादव, रघुराज सिंह, पवन यादव, विकास यादव, ताराचंद राणा, समी अख्तर गांधी, जाहिर अख्तर कुरैशी आदि मौजूद रहे।
@#samachar24news


एक टिप्पणी भेजें