सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में मकर संक्रांति के पावन पर्व पर 'खिचड़ी उत्सव' का आयोजन

सिकंदराराऊ । 

स्थानीय सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में मकर संक्रांति के पावन पर्व पर 'खिचड़ी उत्सव' का अत्यंत हर्षोल्लास के साथ आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के समस्त छात्र-छात्राओं, शिक्षकों एवं कर्मचारियों ने सामूहिक रूप से खिचड़ी प्रसाद ग्रहण किया।

कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के अध्यक्ष एवं प्रख्यात अंतरराष्ट्रीय कवि डॉ. विष्णु सक्सेना ने किया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक विनोद गुप्ता, कोषाध्यक्ष नीरज वैश्य एवं प्रधानाचार्य अनिल कुमार सिंह चौहान मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

छात्रों को संबोधित करते हुए डॉ. विष्णु सक्सेना ने मकर संक्रांति के सांस्कृतिक और वैज्ञानिक महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि "मकर संक्रांति केवल ऋतु परिवर्तन का प्रतीक नहीं है, बल्कि यह हमारे जीवन में सूर्य की भांति तेजस्वी बनने और अंधकार से प्रकाश की ओर बढ़ने का संदेश है। जिस प्रकार खिचड़ी में विभिन्न दालें और चावल मिलकर एक सुस्वादु व्यंजन बनते हैं, उसी प्रकार हमें भी समाज में आपसी भेदभाव मिटाकर एकता के सूत्र में बंधना चाहिए।

 प्रधानाचार्य ने उत्सव की सार्थकता बताते हुए कहा कि विद्यालय में ऐसे आयोजनों का उद्देश्य विद्यार्थियों को अपनी जड़ों और परंपराओं से जोड़ना है। दान और सेवा ही इस पर्व का मूल मंत्र है। खिचड़ी का यह प्रसाद हमें सादगी और समरसता का पाठ सिखाता है।

 प्रबंधक विनोद गुप्ता एवं कोषाध्यक्ष नीरज वैश्य ने सभी को पर्व की शुभकामनाएं दीं। कार्यक्रम के अंत में व्यवस्थित रूप से सभी छात्र-छात्राओं को गरम-गरम खिचड़ी परोसी गई, जिसे पाकर बच्चों के चेहरे खिल उठे। विद्यालय परिवार ने इस उत्सव को एक बड़े परिवार के मिलन के रूप में मनाया।




#@samachar24news

Post a Comment

और नया पुराने
Post ADS 2