आपदा मित्र प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत 12 दिवसीय प्रशिक्षण के लिये चयनित 50 आपदा मित्रों के दल को उप-जिलाधिकारी धर्मेंद्र सिंह ने कलेक्ट्रेट परिसर से हरी झंडी दिखाकर एसडीआरएफ प्रशिक्षण केन्द्र लखनऊ को रवाना किया।
12 दिवसीय ट्रेनिंग प्रशिक्षण कार्यक्रम लखनऊ में जिले से आपदा प्रबन्धन को मजबूत करने के उद्देश्य से आपदा प्रबंधन की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल की गई। आपदा मित्र परियोजना के तहत चयनित 50 स्वयं सेवकों को 12 दिवसीय विशेष प्रशिक्षण के लिए राज्य आपदा मोचन बल मुख्यालय लखनऊ के लिए रवाना किया गया। आपदा विशेषज्ञ ने कहा कि स्थानीय स्तर पर प्रशिक्षित टीम का होना किसी भी आपदा की स्थिति में त्वरित और प्रभावी प्रतिक्रिया कि लिए बेहद जरूरी है।
उप- जिलाधिकारी धर्मेंद्र सिंह ने कहा कि स्वयंसेवक को अग्निकांड, बाढ़, अकाशीय विद्युत, सर्पदंश, भूकंप जैसी आपदाओ से निपटने के लिए प्राथमिक चिकित्सा, खोज एवं बचाव एवं राहत कार्यों की तकनीक सिखाई जायेगी। 12 दिवसीय प्रशिक्षण के उपरांत आपदा से बचाव हेतु आपदा मित्रों, स्वयंसेवकों को आपदा किट एवं बीमा पॉलिसी भी उपलब्ध कराई जायेगी। इस मौके पर आपदा सहायक आशीष कुमार, एवं आपदा कार्यालय व नागरिक सुरक्षा कार्यालय के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।
@#samachar24news


एक टिप्पणी भेजें