कस्बा में नव वर्ष के दौरान मौहल्ला कटरा में बच्चों ने नव वर्ष पर शाम को सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया। जिसका संचालन वैष्णवी कावरा ने किया।
कार्यक्रम में बच्चों ने डांस, जर्नल नालेज, गेम व अन्य तरीके से नव वर्ष को खुशी के साथ मनाया। इस अवसर पर कटरा मौहल्ले की महिलाएं भी उपस्थित रही।
इस अवसर पर डब्बू लाला, वत्सल, अमन, मानसी, गरिमा, हर्षिता, दिलीप, सौरभ, वासु राठी, कृष्णा, ममता, संध्या, मधु, कल्पना, अंकित मालपानी, रीता, कविश काबरा आदि लोग मौजूद रहे।
@@samachar24news



एक टिप्पणी भेजें