सिकंदराराऊ में ट्रॉमा सेंटर चालू कराने को हस्ताक्षर अभियान शुरू

सिकंदराराऊ ।

सिकंदराराऊ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) पर वर्षों से बंद पड़े ट्रॉमा सेंटर को सुचारू रूप से संचालित कराने की मांग को लेकर पूर्व एमएलसी डॉ. राकेश सिंह राना ने हस्ताक्षर अभियान शुरू करने की घोषणा की है। यह अभियान 16 जनवरी 2026 से 16 फरवरी 2026 तक शहर व ग्रामीण क्षेत्रों में चलाया जाएगा।

डॉ. राकेश सिंह राना ने बताया कि सिकंदराराऊ जीटी रोड पर स्थित नगर है, जहां आवागमन अधिक होने के कारण सड़क दुर्घटनाओं की संख्या लगातार बढ़ रही है। उन्होंने 2 जुलाई 2024 को भोले बाबा के कार्यक्रम के दौरान हुई घटना का जिक्र करते हुए कहा कि सरकारी आंकड़ों के अनुसार लगभग 121 लोगों की मृत्यु हुई थी और बड़ी संख्या में लोग घायल हुए थे। यदि उस समय ट्रॉमा सेंटर चालू होता तो कई लोगों की जान बचाई जा सकती थी।

उन्होंने बताया कि वर्ष 2015 में तत्कालीन स्वास्थ्य मंत्री से अनुरोध पर सीएचसी सिकंदराराऊ में ट्रॉमा सेंटर की स्वीकृति मिली थी और दिसंबर 2016 तक भवन भी बनकर तैयार हो गया था, लेकिन नौ वर्ष बीत जाने के बाद भी वहां न तो जांच मशीनें उपलब्ध हैं, न पैरामेडिकल स्टाफ और न ही विशेषज्ञ डॉक्टरों की तैनाती हुई है।

डॉ. राना ने जनप्रतिनिधियों पर सवाल उठाते हुए कहा कि पार्टी, जाति और धर्म के नाम पर वोट देने की प्रवृत्ति के कारण जनता के वास्तविक मुद्दे पीछे छूट जाते हैं। उन्होंने मतदाताओं से जागरूक होकर बदलाव के लिए आगे आने की अपील की।

उन्होंने बताया कि हस्ताक्षर अभियान के बाद एक ज्ञापन जिलाधिकारी हाथरस के माध्यम से राज्यपाल को भेजा जाएगा, जिसमें ट्रॉमा सेंटर को अविलंब मानकों के अनुसार संचालित कराने की मांग की जाएगी।

डॉ. राकेश सिंह राना ने दावा किया कि यदि जनता का सहयोग मिला तो एक वर्ष के भीतर ट्रॉमा सेंटर को पूरी तरह से कार्यशील कराया जाएगा।



@#samachar24news

Post a Comment

और नया पुराने
Post ADS 2