स्वामी विवेकानंद केवल संत नहीं, बल्कि युवाओं के मार्गदर्शक थे: अखिल

सिकंदराराऊ। 

नगर के पालीवाल कोचिंग सेंटर पर राष्ट्रीय युवा दिवस के उपलक्ष्य पर विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया । जिसमें एबीवीपी नगर अध्यक्ष इंद्रदेव पालीवाल और आरएसएस के  सह नगर कार्यवाह अखिल वार्ष्णेय ने स्वामी विवेकानंद के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की ।

 अखिल वार्ष्णेय ने कहा कि स्वामी विवेकानंद केवल संत नहीं, बल्कि युवाओं के मार्गदर्शक थे। उनका प्रसिद्ध मंत्र उठो , जागो और तब तक मत रुको जब तक लक्ष्य की प्राप्ति न हो जाए।  आज भी हर युवा के लिए दिशा दिखाने वाला दीपक है। उनका जीवन युवाओं को आत्मविश्वास, साहस और सेवा का पाठ पढ़ाता है, इसलिए उनकी जयंती को राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाया जाता है।

 इंद्रदेव पालीवाल ने कहा कि आज के डिजिटल और तेज़ रफ्तार दौर में युवा दिवस हमें याद दिलाता है कि सफलता केवल सुविधा से नहीं, बल्कि संघर्ष और अनुशासन से मिलती है। स्वामी विवेकानंद ने युवाओं को आराम नहीं, बल्कि शक्ति का संदेश दिया। युवा दिवस हमें आत्मकेंद्रित नहीं, राष्ट्रकेंद्रित सोच अपनाने का आह्वान करता है।

 कार्यक्रम में अभिनव , सारांश, आदित्य , शुभ , तोषित , आयुष , बिट्ठल , चिराग , कार्तिक , आर्यन , प्रियांशु , रूबल  , शनि , सत्यम , प्रद्युम्न , चेतन, शिवम , अन्वी, योग्या, पावनी , भूमि, ध्वनि, पूर्वी आदि उपस्थित रहे।



#@samachar24news

Post a Comment

और नया पुराने
Post ADS 2