थाना दिवस पर पुलिस कप्तान ने सुनी समस्याऐ एंकर -- सूबे के मुख्यमंत्री योगी जी कानून व्यवस्था को लेकर काफी कड़े तेवर अपना रहे हैं, जनता को सुलभ और सस्ता न्याय दिलाने को लगातार शासन प्रशासन के द्वारा तहसील दिवस और थाना दिवस का आयोजन कर फरियादियों की फरियाद सुनकर जल्द निस्तारण करने के आदेश जारी कर दिये गए हैं, इसीक्रम मैं आज कासगंज के पुलिस कप्तान रोहन पी ब्रोत्रे ने जनपद की कोतवाली कासगज व सोरों पर जनता की समस्याओं को सुनकर उनके प्रभावी निस्तारण के निर्देश जारी किये हैं, पर थाना दिवस पर जनपद के किसी भी कोतवाली व थाने पर डीएम एडीएम एसडीएम तहसीलदार व राजस्व विभाग के आलाधिकारी नदारद होने के कारण अधिकांश मामले लंबित हो रहे हैं,। शासन के निर्देशन मैं दोनोँ ही दिवस पर पुलिस व प्रसाशनिक व राजस्व के आलाधिकारी मौजूद होने चाहिए पर राजस्व विभाग द्वारा थाना दिवस पर केवल लेखपाल भेजे जाते है ऐसे में इस दिवस पर पुलिस से संबंधित शिकायत तो निस्तारित होती है वहीं राजस्व से संबंधित मामले लटके रहते हैं ।जिनका निस्तारण न होने के कारण गांव मैं मारपीट हत्या जैसी घटनाएं दिन प्रतिदिन हो रही है।आज जनपद के समस्त थानों पर हुआ थाना समाधान दिवस का आयोजन ।जिसमें ,पुलिस अधीक्षक कासगंज श्री रोहन प्रमोद बोत्रे द्वारा कोतवाली कासगज व सोरों पर जनता की शिकायतें सुनी गई। इस दौरान थाना सोरों पर 15 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए जिसमें से अधिकांश प्रार्थना पत्र राजस्व विभाग से संबंधित थे। राजस्व विभाग से संबंधित 03 प्रकरणों में तत्काल मौके पर टीमें भेजकर निस्तारण कराया गया। शेष प्रार्थना पत्रों पर कार्यवाही हेतु अग्रिम तिथि नियत की गई है। इसके साथ ही जनपद के समस्त थानों में कुल 34 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए जिनमें से 19 प्रार्थना पत्रों का शीघ्र निस्तारण किया गया तथा राजस्व विभाग से संबंधित प्रकरणों के निस्तारण हेतु राजस्व एवं पुलिस की टीमें गठित कर अग्रिम तिथि नियत की गई। वाइट --रोहन पी ब्रोत्रे ( पुलिस अधीक्षक कासगज)
कासगज/ एसपी ने थाना दिवस मैं सुनी फरियादी की समस्या
समाचार24 NEWS
0
Premium By
Raushan Design With
Shroff Templates



एक टिप्पणी भेजें