सिकंदराराऊ नगर के मोहल्ला दमदमा निवासी ताल्हा खान को अलीगढ़ महोत्सव में शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित कला वीथिका एवं विज्ञान प्रदर्शनी में प्रथम स्थान मिलने पर परिजनों एवं शुभचिंतकों ने बधाई दी है । वह एएमयू एबीके हाई स्कूल बॉयज के कक्षा 7 के छात्र हैं। वह शुरू से ही प्रतिभाशाली छात्र रहे हैं और कई प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल तथा अवार्ड जीत चुके हैं। वह इस समय यहाँ अपने नाना सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक हाजी मास्टर अहमद हुसैन मौलाना के पास रह रहे हैं।
कला वीथिका एवं विज्ञान प्रदर्शनी में तल्हा खान ने हासिल किया प्रथम स्थान
समाचार24 NEWS
0
Premium By
Raushan Design With
Shroff Templates


एक टिप्पणी भेजें