सिकंदराराऊ कोतवाली पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर दबिश देकर नगर के पंत चौराहे पर स्थित यात्री प्रतीक्षालय के पास से दहेजहत्या के मामले में वांछित चल रहे एक महिला समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार सिंह ने बताया कि गत 2 मार्च को डालचन्द्र पुत्र ल्होरे सिंह निवासी गांव भेमती थाना गोण्डा जनपद अलीगढ़ ने रिपोर्ट में आरोप लगाते हुए कहा था कि उसने अपनी पुत्री सरिता देवी की शादी क्षेत्र के गाँव बारमऊ निवासी राहुल कुमार पुत्र अमर सिंह के साथ दान दहेज देकर हिन्दू रीति रिवाज के साथ 10 मार्च 2016 को की थी। शादी के कुछ दिन तक ससुरालीजनों का व्यवहार बढ़िया रहा। बाद में ससुरालीजन अतिरिक्त दहेज में एक स्विफ्ट कार की मांग करने लगे। मांग पूरी होने पर ससुरालीजन विवाहिता के साथ शारीरिक एवं मानसिक उत्पीड़न करने लगे। इस दौरान विवाहिता ने एक पुत्र को भी जन्म दिया । दहेज लोभियों ने दहेज की मांग न पूरी होने के चलते हुए विवाहिता के साथ गत 25 फरवरी को जमकर मारपीट की और गला दबाकर उसकी हत्या कर दी। बाद में गांव के ही लोगो ने सरिता के पिता को फोन पर सूचना दी कि ससुरालीजनो ने सरिता के साथ मारपीट की है और उसकी मौत हो गई है। उसे उपचार के लिए अलीगढ़ मेडिकल ले गए है। जहाँ 27 फरवरी को उसकी उपचार के दौरान मौत हो गई थी। मृतका के पुत्र ने पूरी घटना से अवगत कराया। रिपोर्ट में पति राहुल कुमार , ससुर अमर सिंह, सास मुन्नी देवी , जेठानी प्रेमा देवी, नन्द प्रियंका , नन्दोई जितेंद्र को नामजद किया गया था। शनिवार को पुलिस ने पति राहुल कुमार , सास मुन्नी देवी व ससुर अमर सिंह को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। जहाँ से आरोपियों को जेल भेज दिया गया ।
दहेज हत्या के मामले में वांछित तीन आरोपियों को भेजा जेल
समाचार24 NEWS
0
Premium By
Raushan Design With
Shroff Templates


एक टिप्पणी भेजें