हसायन क्षेत्र पंचायत की बैठक में हुआ विधायक का स्वागत



 सिकंदराराऊ ब्लॉक परिसर हसायन में एक बैठक का आयोजन ब्लॉक प्रमुख धर्मेंद्र पाल सिंह उर्फ पीलू भैया की अध्यक्षता में हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में क्षेत्रीय विधायक वीरेंद्र सिंह राणा उपस्थित रहे। ब्लॉक प्रमुख धर्मेंद्र पाल सिंह उर्फ पीलू भैया ने मुख्य अतिथि विधायक वीरेंद्र सिंह राणा का पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया गया।बैठक में क्षेत्र पंचायत द्वारा कराए गए विकाश कार्यों के अलावा आगामी योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई। बैठक को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि विधायक वीरेंद्र सिंह राणा ने कहा कि ब्लॉक प्रमुख धर्मेंद्र पाल सिंह जी द्वारा जो विकास कार्य क्षेत्र में कराए गए हैं, वे सराहनीय हैं। अगर कहीं मेरी आवश्यकता पड़ेगी तो मैं हर कदम पर उनके सहयोग के लिए तैयार हूँ। बैठक की अध्यक्षता कर रहे ब्लॉक प्रमुख धर्मेंद्र पाल सिंह उर्फ पीलू भैया ने कहा कि विकास कार्य बिना किसी भेदभाव के कराए गए हैं। प्रत्येक वर्ग को ध्यान में रखते हुए आगे भी विकास कार्य होते रहेंगे। बैठक में खंड विकास अधिकारी सुरेंद्र सिंह ने 15 वें वित्त आयोग एवं पंचम राज्य वित्त के साथ मनरेगा के बजट पर प्रकाश डालते हुए आगामी योजनाओं के बारे में बताया। बैठक में जेई निर्दोष कुमार, एडीओ पंचायत केके गौतम, ग्राम पंचायत अधिकारी संजीव सारस्वत, ग्राम विकास अधिकारी आनंद कुमार, देश दीपक, ग्रीश कुमार, नागेंद सिंह, छोटे लाल, गजेंद्र सिंह, अजय बांगर, नरेश कुमार, वीरेश कुमार, बंटी कुमार, आदि मौजूद रहे।

Post a Comment

और नया पुराने
Post ADS 2