सिकंदराराऊ
एटा रोड स्थित गांव टोली के पास एक मोटरसाइकिल असंतुलित होकर डिवाइडर से टकरा गई। जिससे मोटरसाइकिल सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गये। कन्नौज जिला के थाना सियोरी अंतर्गत गांव सकराबाद निवासी इंद्रवीर 28 वर्ष रामसिंह एवं शिवम 24 वर्ष पुत्र अजय पाल नोएडा की किसी कंपनी में काम करते हैं । शनिवार की रात्रि दोनों एक मोटरसाइकिल पर सवार होकर अपने गांव से नोएडा जा रहे थे। जैसे ही सिकंदराराऊ कोतवाली के अंतर्गत एटा रोड स्थित गांव टोली के पास पहुंचे तो अचानक उनकी मोटरसाइकिल असंतुलित होकर डिवाइडर से टकरा गई । जिससे दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने घायलों को उपचार हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। पुलिस द्वारा दोनों युवकों के परिजनों को सूचना दे दी गई है।


एक टिप्पणी भेजें