धूमधाम से मनाई गई हनुमान जयंती



  वन यज्ञ कर मंदिरों में मनाई गई हनुमान जयंती। शुभ मुहूर्त में कैसे कैसे पूजा देखें रिपोर्ट। जयंती के दिन मंदिर पर अखण्डपाठ का हुआ आयोज। भक्तों ने यज्ञ में दी आहुति* एटा जिले के अलीगंज कस्बे में आज हनुमान जयंती बड़े ही धूमधाम के साथ मनाई गई।हनुमान जयंती पर कस्बे के हनुमान मंदिरों को बड़े ही भव्य तरीके से सजाया गया। अलीगंज कस्बे के अस्पताल स्थित मंदिर को बड़े ही भव्यता से सजाकर हनुमान जयंती मनाई गई मंदिर पर सुंदरकांड का भी आयोजन किया गया यज्ञ में भारी संख्या में भक्तजनों ने आहुति दी। आज के दिन भगवान शिव के 11 रुद्र अवतार यानी हनुमान जी का जन्म हुआ था। हनुमान भक्त आज के दिन को हनुमान जयंती के रूप में बड़े ही धूमधाम से पूरे देश में मनाते हैं। हनुमान जयंती के दिल मिठाइयां फल प्रसाद भी वितरित किया गया। मंदिरों को अपने अपने तरीके से भक्तों ने जयंती के दिन सजाया है। कस्बे स्थित सभी मंदिरों पर हवन यज्ञ और पूजा पाठ का आयोजन किया जा रहा है। कहा जाता है कि इस दिन हनुमानजी की उपासना व्यक्ति को हर प्रकार के भय से मुक्ति दिलाकर सुरक्षा प्रदान करती है साथ ही हर प्रकार के सुख साधनों से फलीभूत करती है। आज के दिन को शुभ मानते हुए शुभ मुहूर्त में पूजा विधि पूजन सामग्री और मंत्रोचार कर विधि विधान से पूजा अर्चना की जाती है। बात करें एटा जिले के अलीगंज कस्बे की तो जगह-जगह भक्त जनों ने प्रभु श्री राम और हनुमान मंदिरों को सजाया मंदिरों पर अखंड पाठ का आयोजन किया और प्रसाद भी वितरित किया। आज के दिन हनुमान मंदिरों पर भक्तों का जन सैलाब उमड़ा है। भक्तगण मंदिर पहुंचकर हनुमान जी की पूजा अर्चना कर रहे हैं।

Post a Comment

और नया पुराने
Post ADS 2