बाइक सवार लुटेरों ने आंगनवाडी कार्यकत्री से 40 हजार रुपये से भरा बैग और कुंडल लूटे 

 


 सिकंदराराऊ मीटिंग से लौटकर गांव जा रही आंगनवाड़ी कार्यकत्री से गांव टोंगलपुर के पास बाइक सवार लुटेरे 40, 000 रुपयों से भरा बैग और कुंडल लूट कर ले गए। पीड़ित ने कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुष्पा देवी पत्नी किशनवीर सिंह निवासी गांव मईखेड़ा थाना सिकंदराराऊ ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि आंगनवाड़ी में कार्यकत्री हैं। शनिवार को वह घर से मीटिंग हेतु सिकंदराराऊ गई थी । वहां से 2:00 बजे अपने घर के लिए टेंपो से नगला डुकरिया बंबा पर उतरकर बंबा के सहारे सहारे अपने घर जा रही थी । दोपहर 2:45 बजे के करीब जैसे ही गांव टोंगलपुर के सामने पहुंची तभी एक मोटरसाइकिल पर सवार दो युवक वहां आए और झपट्टा मारकर उसका बैग छीन लिया तथा कुंडल झपट्टा मारकर ले लिया। बैग में स्टेट बैंक की पासबुक, आधार कार्ड, पैन कार्ड, श्रम कार्ड, पति का आधार कार्ड तथा आंगनवाड़ी का कार्ड और 40,000 रुपये नगद रखे हुए थे। लुटेरे बैग लेकर मोटरसाइकिल पर सवार होकर नगला डुकरिया की तरफ तेजी से भाग गए। उक्त दोनों युवक मेरे गांव में भैंस खरीदने के लिए आते थे। जिससे पीड़िता ने उन्हें पहचान लिया जो कि मारहरा क्षेत्र के हैं।

Post a Comment

और नया पुराने
Post ADS 2