पुलिस अधीक्षक चिरंजीव नाथ सिन्हा द्वारा नव वर्ष की पूर्व संध्या पर जनपद में शान्ति, सुरक्षा व कानून व्यवस्था को सुदृढ बनाये रखने पुलिस बल के दृष्टिगत थाना हाथरस गेट क्षेत्र में अपर पुलिस अधीक्षक हाथरस व क्षेत्राधिकारी नगर व पर्याप्त पुलिस बल के साथ पैदल गश्त कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया । इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक रामानन्द कुशवाहा, क्षेत्राधिकारी नगर योगेन्द्र कृष्ण नारायण, क्षेत्राधिकारी कार्यालय श्यामवीर सिंह, प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली हाथरस, प्रभारी निरीक्षक थाना हाथरस गेट, थाना प्रभारी महिला थाना व अन्य अधिकारी, कर्मचारीगण मौजूद रहे । पुलिस अधीक्षक हाथरस द्वारा शहर क्षेत्र में ड्यूटी में लगे पुलिस बल को ब्रीफ करते हुये आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये ।
उन्होंने हाथरस गेट क्षेत्र के अलीगढ़ रोड पर गांधी तिराहा, फैक्ट्री एरिया से मण्डी समिति तक आदि मुख्य बाजारों, स्थानों में पैदल गश्त किया गया तथा क्षेत्र के मुख्य स्थानों पर भ्रमण कर आमजन को सुरक्षा का एहसास दिलाया गया । इस दौरान व्यापारियों से वार्ता कर कानून एवं शान्ति व्यवस्था की स्थिति का जायजा लिया तथा उन्हें सुरक्षा के दृष्टिगत अपने-अपने प्रतिष्ठानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने व संदिग्ध व्यक्तियों के दिखने पर तत्काल पुलिस को सूचित करने को कहा । शीतलहर को देखते हुए जरूरतमन्द लोगों को ठण्ड से बचने के लिए कम्बल वितरित किये । पुलिस अधीक्षक ने बताया गया कि नववर्ष के अवसर पर बडी संख्या मे लोग सार्वजनिक स्थलों पर आयोजन व अन्य गतिविधियों में शामिल होते है। जिसके लिये प्रमुख स्थानों बाजारो आदि में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है तथा ट्रैफिक जाम से बचने के लिये प्रमुख मार्गो पर पुलिस बल की तैनात की गयी है । सभी थाना क्षेत्रो में सम्बन्धित क्षेत्राधिकारी, थाना प्रभारी व पुलिस बल द्वारा पैदल गश्त की जा रही है।
पुलिस अधीक्षक ने क्षेत्र में सतर्क दृष्टि रखने हेतु एवं भीड़-भाड़,मार्केट वाली जगहों आदि पर संदिग्ध व्यक्तियों/वाहनों/वस्तुओं की गहनता से चैकिंग करने हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया तथा बताया कि भीड़ भाड़ वाले क्षेत्रों में जहां महिलाओं की उपस्थिति अधिक हो वहां महिला पुलिस कर्मियों व एन्टी रोमियो टीम की निरंतर पेट्रोलिंग की जा रही है ।
नववर्ष की पूर्व संध्या पर पुलिस अधीक्षक ने शहरवासियों से अपील की कि वे नववर्ष की पूर्व संध्या पर शांति और सुरक्षा बनाए रखने में पुलिस का सहयोग करें, किसी भी प्रकार की आपत्ति या समस्या होने पर तुरंत पुलिस से संपर्क करें।नववर्ष की पूर्व संध्या पर शहर में सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त किए गए हैं, आप बेफिक्र होकर नववर्ष का जश्न मनाएं।
शहरवासियों से अपील है कि वे नववर्ष की पूर्व संध्या पर असामाजिक तत्वों पर नजर रखें और किसी भी प्रकार की संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें।नव वर्ष के अवसर पर कोई भी ड्रिन्क एन्ड ड्राईव/स्टंटबाजी नही करेगा, पुलिस द्वारा लगातार चैकिंग की जा रही है । ड्रिन्क एन्ड ड्राईव करते पाया जाता है तो कड़ी कार्यवाही की जायेगी ।सभी आयोजक डीजे एवं लाउडस्पीकर का उपयोग माननीय सुप्रीम कोर्ट एवं शासन द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुसार ही करना सुनिश्चित करेंगे एवं कार्यक्रमों के दौरान निर्धारित समय का ध्यान रखकर कार्यक्रम स्वयं बंद करा देंगे। नव वर्ष के उपलक्ष्य पर किसी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान न दें और यदि कोई अफवाह फैलाता है तो उसकी सूचना तुरंत पुलिस को दें। पुलिस की सोशल मीडिया पर पैनी नजर बनी हुई है। नववर्ष की आड़ में असामाजिक गतिविधियां करने वालों के खिलाफ कठोर कार्यवाही की जाएगी, साथ ही अपील की है कि कानून व्यवस्था बनाये रखने में पुलिस का सहयोग करें। किसी भी संदिग्ध/असामान्य गतिविधि की स्थिति में तुरंत नजदीकी पुलिस स्टेशन/पुलिस कर्मियों या डायल 112 पर सूचना दें। हाथरस पुलिस आपके सहयोग के लिये सदैव तत्पर है।
@@samachar24news



एक टिप्पणी भेजें