आबकारी आयुक्त उत्तर प्रदेश के आदेशानुसार तथा जिलाधिकारी जनपद हाथरस एवं उप आबकारी आयुक्त अलीगढ़ प्रभार के पर्यवेक्षण में चलाए जा रहे विशेष प्रवर्तन अभियान के अंतर्गत जनपद हाथरस के सासनी क्षेत्र में नीरज शर्मा उप जिलाधिकारी सासनी एवं ए. एल. मिश्र आबकारी निरीक्षक क्षेत्र 4 मय आबकारी टीम द्वारा थाना सासनी और गदाखेड़ा क्षेत्रों में स्थित विभिन्न कम्पोजिट , देशी मदिरा दुकानों का औचक निरीक्षण किया गया और स्टॉक सत्यापन के साथ ही अनुज्ञापियोंं को निर्धारित मूल्य पर मदिरा बिक्री करने एवं दुकानों पर नियमानुसार सिटीजन एप लगे होने की जाँच की गयी।
@@samachar24news



एक टिप्पणी भेजें