सिकंदराराऊ मंगलवार को पुलिस अधीक्षक विकास कुमार बैद्य के निर्देशन में आगामी त्यौहारों व शांति व कानून व्यवस्था के दृष्टिगत क्षेत्राधिकारी सुरेन्द्र सिंह द्वारा थाना सिकन्द्राराऊ पर क्षेत्र के गणमान्य व संभ्रांत व्यक्तियों व धर्मगुरुओं के साथ पीस कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया । मीटिंग के दौरान तहसीलदार सुशील कुमार ,प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार, नायब तहसीलदार अजय कुमार संतोषी, और बिजली विभाग व नगरपालिका आदि के अधिकारी व कर्मचारीगण व क्षेत्र के सम्भ्रान्तव गणमान्य व्यक्ति व धर्मगुरू आदि उपस्थित रहे । इस दौरान मीटिंग में उपस्थित सभी सम्भ्रान्त गणमान्य व्यक्तियों व धर्मगुरूओं से वार्ता कर उनकी समस्याओं को विस्तार से सुनकर सभी से फीडबैक लिया गया तथा आगामी त्यौहारों को सौहार्दपूर्ण एवं शान्तिपूर्वक एवं भाईचारे के साथ मनाने हेतु अपील की गयी । मीटिंग के दौरान उपस्थित लोगों को बताया गया कि आगामी त्यौहार में किसी भी प्रकार का कोई भी विवाद उत्पन्न न होने पाए तथा आसपास होने वाली छोटी से छोटी घटनाओं की सूचना समय से पुलिस को दें जिससे त्यौहारो के दौरान कोई बड़ा विवाद उत्पन्न न हो सके । सार्वजनिक स्थान पर कोई भी कार्यक्रम आयोजित न किया जाए तथा त्यौहार के दौरान कोई भी शोभा यात्रा व जुलूस बिना अनुमति के न निकाला जाए तथा त्यौहार के दौरान निकलने वाले शोभायात्रा व जूलूस की सूचना प्रशासन एवं पुलिस को अवश्य दें। जिससे समुचित पुलिस प्रबन्ध किया जा सकें और शांतिपूर्ण ढंग से त्यौहार सम्पन्न कराए जा सकें तथा अवगत कराया कि धार्मिक स्थलों पर लगे ध्वनि विस्तारक यंत्रों को मानक के अनुसार ही बजाएं। मीटिंग के दौरान उपस्थित सभी लोगों को बताया गया कि सोशल मीडिया पर अवांछनीय और उत्तेजक पोस्टों पर बिना पुष्टि के कतई विश्वास न करें और इनके बहकावे में आकर कोई ऐसा कृत्य न करें, जिससे क्षेत्र में अमन चैन एवं सांप्रदायिक सौहार्द प्रभावित हो । सोशल मीडिया का प्रयोग बहुत सोच समझकर करें । किसी भी प्रकार की कोई संदिग्ध गतिविधि होने पर तत्काल पुलिस को सूचना दें ।
बिना अनुमति के न निकालें शोभायात्रा और जुलूस: सीओ
समाचार24 NEWS
0
Premium By
Raushan Design With
Shroff Templates


एक टिप्पणी भेजें