सिकंदराराऊ पति से विवाद होने पर पत्नी ने फोन करके मायके वालों को बुला लिया। मायके वालों ने लाठी-डंडों व सरियों से पीटकर पति व ससुर को घायल कर दिया और उसकी पत्नी एवं बच्चों को अपने साथ ले गए। मामले की रिपोर्ट कोतवाली में चार लोगों के खिलाफ दर्ज कराई गई है। विजयपाल पुत्र रामचंद्र निवासी मोहल्ला गढ़ी बुंदू खां ने रिपोर्ट लिखाई है कि उसका बेटा गौरव कुमार का 21 अप्रैल को घरेलू बातों को लेकर अपनी पत्नी पूनम से विवाद हो गया था । इस कारण पूनम ने फोन करके मायके से अपने पिता सूरजपाल, भाई अरविंद व विनोद एवं चचेरे भाई रवि निवासी मोहल्ला गोविंदपुरी थाना गंजडुंडवारा जिला कासगंज को बुला लिया। जिनके हाथों में लाठी, डंडा व सरिया आदि थे और आते ही उक्त लोगों ने मुझे वह गौरव को लाठी-डंडों व सरियों से मारपीट करके घायल कर दिया। गौरव को उपचार के लिए सीएचसी में भर्ती कराया गया। पिटाई के कारण गौरव के टांग की हड्डी टूट गई है। उपरोक्त आरोपित गंदी गंदी गाली देकर व जान से मारने की धमकी देकर पुत्रवधू पूनम और दो बच्चों को अपने साथ ले गए हैं।
पत्नी से विवाद होने पर ससुर तथा सालों ने पीटा
समाचार24 NEWS
0
Premium By
Raushan Design With
Shroff Templates


एक टिप्पणी भेजें