सिकंदराराऊ कोतवाली क्षेत्र के गांव नगला बैरागी में खेत के बंटवारे को लेकर चार नामजद लोगों ने एक महिला और उसके दो बच्चों को मारपीट कर घायल कर दिया। मीरा देवी पत्नी हरवीर बघेल निवासी गांव नगला बैरागी थाना सिकंदराराऊ ने रिपोर्ट लिखाई है कि 24 अप्रैल को शाम 7:00 बजे पीड़िता अपने पुत्र अमित व पुत्री अनीता के साथ खेत पर बैठी थी। उसी समय मुन्नालाल पुत्र महाराज सिंह एवं अमन, पवन, रिंकू पुत्रगण मुन्नालाल बघेल निवासी गण गांव नगला बैरागी खेत पर आए और खेत के बंटवारे को लेकर गाली गलौज करने लगे, जब पीड़िता ने गाली देने से मना किया तो उसको लात घूँसों व लाठी-डंडों से मारा पीटा । जिससे पीड़िता घायल हो गई, जब पीड़िता के बच्चों ने उसे बचाने की कोशिश की तो उनको भी मारपीट करके घायल कर दिया और उक्त चारों लोग जान से मारने की धमकी देकर भाग गए। यह लोग पहले भी कई बार मारपीट कर चुके हैं।
नामजदों ने महिला और उसके बच्चों को पीट कर किया घायल
समाचार24 NEWS
0
Premium By
Raushan Design With
Shroff Templates


एक टिप्पणी भेजें