कानून का राज स्थापित करने की पहल में जुटी एटा पुलिस  वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर कस्बे किया गस्त



गस्त के दौरान संदिग्धों की ली जामातलाशी   पुलिस के बूटों की धमक से अपराधियों में खौफ* कानून व्यवस्था कायम रखने लिए पुलिसफोर्स ने किया कस्बा अलीगंज में गस्त  एटा जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उदयशंकर सिंह के निर्देश पर डिप्टी एस पी राजकुमार सिंह के नेतृत्व में अलीगंज कस्बे में पुलिस फोर्स के साथ गस्त कियाया गया।कस्बे में कानून व्यवस्था सुद्रण बनाये जाने।अराजक तत्वों पर नकेल कसने के लिए पुलिस कस्बे में प्रतिदिन गस्त करती है।गस्त दौरान सड़कों पर फर्राटे दार दौड़ा रहे वाहनों को रोककर चेक किया गया।और उन्हें यातायात नियमो का पालन करने के निर्देश दिए गए।गस्त के दौरान अलीगंज।पुलिस ने संदिग्ध लोगों की जामा तलाशी भी ली।अपराधियों पुलिस का खौफ कायम रहे इसी लिए शासन के निर्देश पर पुलिस की तरफ से प्रतिदिन ऐसी कार्यवाही की जाती रहती है। गश्त के दौरान थाना प्रभारी छत्रपाल सिंह,इंस्पेक्टर क्राइम दिनेश वर्मा,एस एस आई रामकेश राजपूत, कस्बा इंचार्ज नितिन कुमार के साथ कांस्टेबल, महिला कांस्टेबल भी मौजूद रहे।

Post a Comment

और नया पुराने
Post ADS 2