दो मोटरसाइकिल टकराई , 3 लोग घायल 



सिकंदराराऊ अगसौली रेलवे स्टेशन के पास दो बाइक की भिड़ंत में 3 लोग घायल हो गए ।घायलों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहाँ से गंभीर रूप से घायल बालक को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। प्रेम सिंह निवासी गांव नगला गंगीरी अपनी पत्नी पूनम 42 वर्ष और पुत्र निखिल 7 वर्ष को आगरा जाने के लिए अगसौली रेलवे स्टेशन पर छोड़ने बाइक से जा रहे थे। स्टेशन से कुछ दूरी पहले ही सामने से आ रही एक मोटरसाइकिल ने उनकी मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। जिससे पूनम और निखिल तथा दूसरी बाइक सवार युवक समेत तीन लोग घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पीआरवी तथा एंबुलेंस ने घायलों को उपचार हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया जहां से निखिल को गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।

Post a Comment

और नया पुराने
Post ADS 2